समुद्र किनारे बैठे लोगों को खींच ले गई लहरें, देखें वायरल वीडियो

Sea Waves Viral Video: इस वीडियो को देखकर किसी की भी चीखें निकल जाएंगी। इस दिल दहला देने वाले वीडियो में एक मां-बेटी समुद्र किनारे बैठी नजर आ रही हैं, आगे जो नजारा सामने आता है वो होश उड़ा देने वाला होता। कमजोर दिल वाले इस वीडियो को ना देखें।

Sea Waves Viral Video: सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वायरल वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं। यह वीडियो समुद्र के किनारे का हैं। आपने सुना तो होगा कि समुद्र की लहरों को हल्के में नहीं लेना चाहिए, ये कब अपना कहर बरपा दे कह नहीं सकते, लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बेवजह खतरों से खेलने की बेवकूफी कर बैठते हैं, जिसका अंजाम कई बार बेहद खौफनाक साबित होता है।

इस वीडियो को देखकर किसी की भी चीखें निकल जाएंगी। इस दिल दहला देने वाले वीडियो में एक मां-बेटी समुद्र किनारे बैठी नजर आ रही हैं, आगे जो नजारा सामने आता है वो होश उड़ा देने वाला होता। कमजोर दिल वाले इस वीडियो को ना देखें।

यहां देखें Sea Waves का वायरल वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ELOVLY (@infoelovly)

मां-बेटी बैठी थी समुद्र किनारे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस भयानक वीडियो को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो की शुरुआत में मां-बेटी समुद्र किनारे बैठी नजर आ रही है, तभी एक जोरदार लहर आती है और दोनों को अपने साथ खींचकर बहा ले जाती हैं। समुद्र की लहरों के बीच जिंदगी और मौत की जंग लड़ती मां-बेटी मदद की गुहार लगाती नजर आती हैं।

Also Read: MP में टैक्स फ्री होगी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, CM मोहन यादव ने किया ऐलान

उनको बचाने के लिए वहां मौजूद लोग भी बेबस नजर आने लगते हैं। देखा जा सकता है कि, देखते ही देखते लहरें अपना विकराल रूप धारण कर लेती हैं। वीडियो के आखिर में आप देखेंगे कि कैसे तैसे वहां मौजूद लोग मां-बेटी को बचा लेते हैं।

Also Read: MP Crime: चाचा ने भतीजी से किया 1 साल तक रेप, जानें क्या हैं मामला

जिंदगी-मौत की जंग चलती रही डेढ़ मिनट तक

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर infoelovly नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 17 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। 4 लाख 50 हजार से अधिक लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं। देखा जा सकता है कि, 1.5 मिनट का यह वीडियो काफी खौफनाक है। धड़कने बढ़ा देने वाले इस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, पांच मिनट के लिए तो मेरी जान अटक गई। दूसरे यूजर ने लिखा, ये लोग कभी फिर से बीच पर नहीं जाएगी। तीसरे यूजर ने लिखा है, उनको लग रहा होगा बस इस बार बस भगवान बचा लें।

Bhopal Crime News: सड़क पर बाइक सवार दंपती तड़पता रहा, पति की मौत, देखें वीडियो

Related Articles

Back to top button