Ladli Behna Yojana की राशि होगी 3000 रुपए, सास-बहू के बैंक से उड़े होश

Ladli Behna Yojana: हर महीने लाडली बहना योजना की लाभार्थियों को एक निश्चित राशि दी जाती है। लाडली बहना योजना के पात्र लोगों के खाते में सरकार 1250 रुपए ट्रांसफर करती है।

Ladli Behna Yojana: उज्जवल प्रदेश, शहडोल. हर महीने लाडली बहना योजना की लाभार्थियों को एक निश्चित राशि दी जाती है। लाडली बहना योजना के पात्र लोगों के खाते में सरकार 1250 रुपए ट्रांसफर करती है। लाडली बहना योजना की राशि को बढ़वाने के नाम पर एमपी में ठगी शुरू हो गई है।

जानकारी के अनुसार ताजा मामला एमपी के शहडोल जिले से आया है, यहां सास बहू की राशि बढ़वाने के लिए उनका केवाईसी करवाया। केवाईसी के लिए सास बहू से अंगूठा लगवाया है। अंगूठा लगवाने के बाद उनके खाते से पैसे निकाल लिए हैं। इसके बाद सास बहू ने पुलिस में शिकायत की है।

निकाल लिए लाडली बहनों के खाते से रुपए

यह मामला शहडोल के सिंहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 26 वर्षीय मीनू बैगा और उसकी सास मिनसरिया बैगा का है। इनको प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना का लाभ मिला हुआ है। इसी योजना के तहत उनका पक्का मकान भी बना है। मकान के बाहर बाहर योजना का नाम एवं हितग्राही का नाम लिखा हुआ है। ठगी के उद्देश्य से आए दो लोगों ने मकान के बाहर लिखे हुए नाम को पढ़कर महिलाओं का नाम पुकार कर बुलाया।

Also Read: रेल यात्री के लिए अच्छी खबर, रेलवे 650 नियमित ट्रेनों में जुड़ेंगे सामान्य श्रेणी के 1000 से ज्यादा कोच

तीन हजार हो जाएगी लाडली बहना की राशि

उनलोगों ने खुद को बैगा विकास विभाग के अधिकारी बताते हुए कहा कि लाडली बहना योजना में अगले माह से तीन हजार रुपए मिलेंगे। इसके लिए ई केवाईसी करवानी होगी। आप अपना आधार और राशन कार्ड लेकर आ जाइए। सास -बहू दोनों उन युवकों की बात में आ गईं। अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज ले आई।

Also Read: मध्य प्रदेश को नया मुख्य सचिव मिलने के बाद अब प्रदेश में नए पुलिस महानिदेशक को लेकर चर्चाएं तेज

ई केवाईसी के नाम पर लगवाए अंगूठा

वहीं, ई केवाईसी करने के नाम पर सांस मिनसारिया और बहू मीनू ने अपना अंगूठा उन दोनों युवकों द्वारा ले गए फिंगरप्रिंट स्कैनर पर स्कैन करवा दिया। अंगूठा लगवाकर मीनू बैगा के बैंक खाते से 10 हजार और सास मिनसरिया के खाते से 5 सौ रु पार कर दिए।

मैसेज है फर्जी

इस दौरान उनके मोबाइल पर पैसा ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तो फर्जी मैसेज की बात कहते हुए तत्काल मैसेज डिलीट कर फरार हो गए। जब सास बहू को शंका हुई तो बेटे के साथ बैंक में जाकर स्टेटमेंट निकलवाया तो पता लगा कि उनके साथ ठगी हो गई है। जिससे आहत सास-बहू ने मामले की शिकायत सिंहपुर थाने में की है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

उनकी शिकायत पर सिंहपुर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज के उनकी तलाश में जुट गई है। मनसरिया के बैंक खाते में केवल 500 रुपए ही थे । ठग उतना ही निकाल पाए। आधार आधारित बैंकिंग में अधिकतम 10,000 रु अंगूठा लगाकर बैंक खाते से निकाले जा सकते हैं।

रितेश बैगा ने बताया कि मेरी मां और पत्नी के साथ लाडली बहना योजना में राशि बढ़ाने के नाम पर ठगी हुई है। मामले की शिकायत पुलिस से की है। इस पूरे मामले में शहडोल एएसपी अभिषेक दीवान ने कहा कि सास बहू के साथ अज्ञात ठगों ने योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी कर फरार हो गए हैं। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

अडानी समूह के शेयर 20% तक टूटे, निवेशकों का रिश्वतखोरी के आरोप से बिगड़ा मूड

Related Articles

Back to top button