घर में कोदो की बनाई रोटी का सेवन किया था, 13 लोग बीमार, इसकी फसल खाने से हुई थी 10 हाथियों की मौत

कटनी
उमरिया में कोदो की फसल खाने से 10 हाथियों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि कटनी के रीठीके पांडी गांव में कोदो की रोटी खाने से एक ही परिवार के 13 लोग बीमार हो गए हैं।।रीठी थाना क्षेत्र के पोंडी गांव की घटना। आनन फानन में पड़ोसियों ने बीमार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्‍सक ने बताया कि उपचार किया जा रहा है।

पीड़ितों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
कोदो की रोटी खाने से रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत पौड़ी गांव में चौधरी परिवार के 13 लोग बीमार हो गए। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ितों में तीन की हालत गंभीर है। जिनका आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

घर में कोदो की बनाई रोटी का सेवन किया था
पौड़ी गांव निवासी चौधरी परिवार के लोगों ने सुबह 10 बजे के लगभग घर में कोदो की बनाई रोटी का सेवन किया था जिसमें घर के बुजुर्ग, युवा और महिला एवं बच्चे शामिल थे। परिवार के सिर्फ दो लोगों ने रोटी नहीं खाई।

कुछ ही देर बाद पेट में दर्द और उल्टी दस्त
खाना खाने के कुछ ही देर बाद लोगों के पेट में दर्द और उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी।
आसपास रहने वालों की मदद से स्‍वजन ने परिवार के लोगों ने एंबुलेंस 108 को सूचना दी।
एक-एक कर लोगों के बीमार होने से पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

6 बच्चे और 7 परिवार के बड़े शामिल
बीमार लोगों में 6 बच्चे और 7 परिवार के बड़े शामिल है। बच्चों में सत्यम चौधरी, मीनाक्षी चौधरी, विमलेश, संध्या, खुशी, काव्या चौधरी हैं, जबकि बड़ों में राजकुमारी चौधरी, मिथला बाई,आरती चौधरी, अभिलाषा, विनोद, प्रमोद, ललित चौधरी शामिल हैं। ललित, राजकुमारी व एक अन्य की हालत खराब है।

Related Articles

Back to top button