बुरहानपुर में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से आरोपी ने सात लाख रुपये ठगे

बुरहानपुर
शहर के इंदिरा कालोनी क्षेत्र में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से आरोपित द्वारा सात लाख रुपये ठगे जाने का मामला सामने आया है। ठगी की कुछ राशि आरोपित ने वापस लौटा दी थी, लेकिन शेष राशि देने में आनाकानी कर रहा था। इसके चलते पीड़ित युवक की शिकायत पर लालबाग थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी अमित जादौन ने बताया कि सोमवार को इंदिरा कालोनी निवासी नयन तायड़े ने शिकायत की थी, कि उसके परिचिन सुगम वाघ ने सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी व धोखाधड़ी की है। वर्ष 2021-22 से ठगी का सिलसिला शुरू हुआ था। आरोपित ने वर्ष 2023 तक कई किश्तों में सात लाख रुपये लिए थे, लेकिन नौकरी नहीं लगवा रहा था। इसके बाद उसने राशि देना बंद कर दिया और पूर्व में दी गई राशि वापस मांगने लगा। डेढ़ साल में आरोपित सुगम वाघ ने करीब पांच लाख रुपये लौटाए, लेकिन शेष राशि नहीं दे रहा था। इसके चलते पीड़ित ने शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी।

सौंपी गई बाइक बेचने पर किया गिरफ्तार
अमानत में खयानत के एक अन्य मामले में मंगलवार को लालबाग थाना पुलिस ने प्रवीण वाने को गिरफ्तार किया है। हालांकि मामला जमानती होने के कारण उसे बाद में छोड़ दिया गया।

Related Articles

Back to top button