Pandit Pradeep Mishra की कथा में भगदड़ मचने से महिलाएं-बुजुर्ग गिरे, देखें वायरल वीडियो
Pandit Pradeep Mishra: यूपी के मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मच गई, जिस कारण महिलाएं व बुजुर्ग घायल हो गए हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने एक लाख लोग पहुंचे थे।
Pandit Pradeep Mishra: उज्जवल प्रदेश, मेरठ. यूपी के मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मच गई, जिस कारण महिलाएं व बुजुर्ग घायल हो गए हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने एक लाख लोग पहुंचे थे। लगभग दोपहर एक बजे कथा शुरू हुई थी, तो लोग जल्द से जल्द अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे।
ऐसे में बाउंसर्स ने भीड़ को रोककर एक-एक कर अंदर जाने दिया, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम से मीडिया ने मामले को लेकर पूछा, तो उन्होंने कहा कि महिलाएं बैरिकेडिंग पर चढ़ रही थीं। उनमें कुछ गिर गईं, इसलिए चोटिल हो गई हैं। भगदड़ जैसा कोई मामला नहीं है।
WATCH: A #stampede broke out during Pandit Pradeep Mishra’s sermon in #Meerut, injuring several women and elderly attendees. The chaos unfolded after a scuffle with bouncers as the crowd swelled beyond one lakh. pic.twitter.com/Dls8CxVeVS
— The Federal (@TheFederal_News) December 20, 2024
MahaKumbh 2025 में AI से खोए हुए लोगों की तलाश होगी और भी आसान