Mahakumbh 2025: फतेहपुर में ATV मशीन से मिलेगा टिकट, नहीं होगी काउंटर पर भीड़
Mahakumbh 2025: तीर्थयात्रियों के लिए रेलवे ने एक खास सुविधा शुरू की है। रेलवे फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर चार एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) लगाई गई हैं और 8 फैसिलिटेटर तैनात किए गए हैं।
Mahakumbh 2025: फतेहपुर. रेलवे ने महाकुंभ 2025 को देखते हुए स्नानार्थियों के लिए विशेष सुविधा दी है। फतेहपुर रेलवे स्टेशन में चार एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) लगवाकर आठ फैसिलिटेटर (सुविधाकर्ता) भी नियुक्त कर दिए हैं, जहां पर 13 जनवरी से लेकर आखिरी स्नान तक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के स्टॉपेज पर प्रतिदिन हजारों स्नानार्थियों की संख्या में इजाफा होगा। महाकुंभ में आए स्नानार्थी एटीवीएम से यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) क्यूआर कोड के जरिए फैसिलिटेटर को रुपये ट्रांसफर कर तुरंत जनरल रेल टिकट ले सकेंगे, जिससे टिकट काउंटर में यात्रियों को लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी।
आदर्श रेलवे स्टेशन में प्रयागराज रेलवे बोर्ड ने टिकट बुकिंग सेंटर के पास ही प्रयागराज से चार नईं एटीवीएम मशीनें भेजी थी, जिसमें अब फेसिलिटेटर नियुक्त कर दिए गए हैं। इन फैसिलिटेटर को प्रति टिकट बिक्री के कमीशन पर रखा गया है। जिनकी ड्यूटी शिफ्ट वाइज 8-8 घंटों की दी गई है। इन फेसिलिटेटरों का काम अच्छा रहा तो रेलवे महकमा लंबे समय तक इनकी कार्य अवधि बढ़ा सकता है।
Also Read: प्रोफेसर और स्टूडेंट्स ने पुष्पा-2 के गाने पर किया धांसू डांस, देखें वायरल वीडियो
एटीवीएम स्मार्ट कार्ड (ATVM Smart Card) आधारित टिकट वेडिंग मशीनें हैं। टिकट काउंटरों पर यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए इन मशीनों को रखा गया है। फैसिलेटटरों (सेवानिवृत्त रेलकर्मी) ने बताया कि स्मार्ट कार्ड को एटीवीएम के स्लॉट पर रखकर उपयोगकर्ता को टच स्क्रीन का उपयोग करके मार्ग और गन्तव्य स्थान का चयन करना होता है। विवरण की पुष्टि के बाद टिकट प्रिंट हो जाता है। टिकट जारी होने के बाद स्मार्ट कार्ड से शुल्क भी डेबिट हो जाता है। जिसमें मोबाइल फोन से क्यूआर कोड स्कैन कर किराए का भुगतान भी किया जा सकता है।
Also Read: भोपाल के जहांगीराबाद में हुआ पथराव, लहराईं तलवारें; 6 लोग हुए जख्मी, देखें वायरल वीडियो
1,000 टिकटों की बिक्री होगी एटीवीएम से
एटीवीएम में यूपीआई क्यूआर कोड (UPI QR Code) के जरिए वर्तमान समय में करीब एक हजार यात्रियों से करीब डेढ़ लाख रुपये का राजस्व आ रहा है। वहीं, टिकट काउंटर से डेढ़ हजार यात्री टिकट ले रहे हैं, जिससे काउंटर में दो लाख का राजस्व आ रहा है। विभागीय कर्मचारी बताते हैं कि 13 जनवरी 2025 से आखिरी स्नान तक एटीवीएम से काउंटर से ज्यादा टिकट बिक्री होगी। अनुमान है कि तब चार हजार से अधिक टिकट बिक्री हो सकती है।
CMI बोले, रेल कुंभमेला एप में ब्योरा
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (सीएमआइ) महेंद्र गुप्ता ने बताया कि यात्री रेल कुंभ मेला 2025 का एप डाउनलोड करेंगे तो उसमें महाकुंभ से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी। एप में कुंभ में कैटरिंग से लेकर ठहरने तक की जानकारी है। किसी स्नानार्थी को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। यहां तक कि कौन सी स्पेशल ट्रेन कितने बजे किस रूट से प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों में तक जाएगी, इसका सारा विवरण रहेगा। प्रयागराज से एटीवीएम मशीनों के लिए आठ फैसिलिटेटर बुला लिए गए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल हुआ जारी, 23 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला