MahaKumbh 2025: मध्यप्रदेश से होकर गुजरेंगी 40 महाकुंभ विशेष ट्रेनें
MahaKumbh 2025: मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए 40 महाकुंभ विशेष ट्रेनें संचालित करने की घोषणा की है।
MahaKumbh 2025: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए 40 महाकुंभ विशेष ट्रेनें संचालित करने की घोषणा की है। ये ट्रेनें मध्य प्रदेश से होकर गुजरेंगी और भोपाल, जबलपुर, इटारसी, विदिशा, रतलाम, उज्जैन और कई स्टेशनों पर रुकेंगी। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में मध्य प्रदेश से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।
ये हैं विशेष ट्रेनें
09030 बलिया-विश्वामित्री महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 18 फरवरी को रात 11:30 बजे यूपी के बलिया स्टेशन से चलेगी. यह अगले दिन सुबह 09:55 बजे बीना, 10:36 बजे गंजबासौदा, 11:06 बजे विदिशा, 12:15 बजे संत हिरदाराम नगर और तीसरे दिन सुबह 10:05 बजे विश्वामित्री पहुंचेगी।
ट्रेन रूट पर इन स्टेशनों पर भी रुकेगी
ट्रेन वडोदरा में रुकेगी , गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंरिहार और गाजीपुर शहर के स्टेशन।
- 09029 विश्वामित्री-बलिया महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 17 फरवरी को सुबह 08:35 बजे गुजरात के विश्वामित्री स्टेशन से रवाना होगी।
- यह 19:10 बजे संत हिरदाराम नगर, 08:40 बजे विदिशा, 09:10 बजे गंजबासौदा, 11:05 बजे बीना और अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।
- यह अगले दिन शाम 7 बजे बलिया स्टेशन पहुंचेगी।
- 07081 गुंटूर-आजमगढ़ महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी को आंध्र प्रदेश के गुंटूर स्टेशन से रात 11:00 बजे रवाना होगी।
- अगले दिन शाम 7:40 बजे इटारसी और रास्ते में पड़ने वाले अन्य स्टेशनों पर रुकेगी यह तीसरे दिन शाम 5:15 बजे आजमगढ़ स्टेशन पहुंचेगी।
- 07082 आजमगढ़-विजयवाड़ा महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 16 फरवरी को यूपी के आजमगढ़ स्टेशन से शाम 5:45 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन दोपहर 3:40 बजे इटारसी और अन्य स्टेशनों पर और तीसरे दिन सुबह 7:30 बजे विजयवाड़ा स्टेशन पहुंचेगी।
रूट पर इन स्टेशनों पर ट्रेन का स्टॉपेज भी होगा
- विजयवाड़ा, खम्मम, दोर्नाकल, महबुबाबाद, वारंगल, रामगुंडम, मंचिरियल, सिरपुर कागज नगर, बल्लारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, बैतूल, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, छिवकी, मिर्ज़ापुर, वाराणसी जंक्शन, शाहगंज जंक्शन।
- 09371 डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 22, 25 जनवरी और 8, 22 फरवरी को डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन (महू) से दोपहर 1:45 बजे प्रस्थान करेगी.
- यह ट्रेन सुबह 7:10 बजे संत हिरदाराम नगर, 8:40 बजे विदिशा, 9:10 बजे गंजबासौदा, अगले दिन रात 11:05 बजे बीना होते हुए शाम 7:10 बजे बलिया स्टेशन पहुंचेगी।