Astrology Tips: सोते समय उत्तर दिशा की तरफ भूलकर भी ना करें सिर
Astrology Tips: रात में सोते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सिर किस तरफ होना चाहिए। अगर आपका सिर उत्तर दिशा की तरफ है तो भूल कर यह गलती न करें।
Astrology Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. रात में सोते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सिर किस तरफ होना चाहिए। अगर आपका सिर उत्तर दिशा की तरफ है तो भूल कर यह गलती न करें। हिंदू धर्म में उत्तर दिशा सिर करके केवल मृतक को ही सुलाया जाता है।
इसलिए न करें उत्तर दिशा की तरफ सिर
ज्योतिष के अनुसार सोते समय आपका सिर कभी भी उत्तर दिशा की ओर न हो. मान्यता है कि उत्तर दिशा सिर करके केवल मृतक को सुलाया जाता है. उत्तर दिशा में सिर और दक्षिण दिशा की ओर पैर रखने से आत्मा को शरीर त्यागने में आसानी होती है।
सूरज निकलता है इसलिए पैर न करें पूर्व की ओर
ये हम सभी जानते हैं कि पूर्व दिशा से सूर्य का उदय होता है। इसलिए उस दिशा में पैर फैलाकर न सोयें। वहीं पश्चिम दिशा में पैर रखकर भी आप सो सकते हैं। नींद का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य से संबंध है, इसीलिए सोने के पहले भी हमें कुछ कई बातों को ध्यान रखना चाहिए।
शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से फायदे होते
अगर हम वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो हमें सोने से पहले मन को शांत रखना चाहिए, तो वहीं धार्मिक दृष्टि के अनुसार सोने से पहले हमें भगवान का चिंतन मनन जरूर करना चाहिए. हमें इस बात का भी खास ख्याल रखना चाहिए कि यदि हम जल्दी सो रहे हैं तो हमें खाना भी जल्दी खा लेना चाहिए। इससे शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से फायदे होते हैं।
दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके सोने से होते हैं कई लाभ
अगर आदमी दक्षिण दिशा की तरफ सिर रखकर सोता है तो उसका स्वास्थ्य और सेहत दोनों अच्छी रहती है, इस दिशा में मुंह करके सोने वाले व्यक्ति बीमारियों से काफी दूर रहते हैं.
नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते । अमल करने से पहले ज्योतिष विशेषज्ञ से संपर्क करें।