रील बनाने के चक्कर में , लगा दी ट्रेन में आग Viral Video…
Viral Video: वीडियो में दो शख्स हैं जो नौकरी और रिजल्ट का बहाना दे कर ट्रेन के सीट में लगा रहे हैं आग।
Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क। लोग रील बनाने के लिए किस हद तक गुज़र जाते हैं ये इस रील में साफ दिखाई दे रहा हैं। इस वीडियो में दो शख्स हैं जो नौकरी और रिजल्ट का बहाना दे कर ट्रेन के सीट में आग लगा रहे हैं । लोगों के मना करने के बावजूद उन्होंने दूसरे सीट पर आग लगाया और रील बनाते रहे।
ऐसे लगाई जाती है ट्रेनो में आग..! वीडियो में आप साफ सुन सकते है कि इमरान नाम का लड़का और उसका ग्रुप ट्रेन में आग लगा रहा है और जब उन्हें कोई रोकता है नौकरी और रिजल्ट का बहाना बनाते है लेकिन में कहना चाहता हूं जब तुम्हे आग ही लगनी है नौकरी लेकर क्या करोगे.?https://t.co/d1urZc9VMs pic.twitter.com/LIyRfql8Pn
— श्री राम प्रेमी (@ShreeRamPremi08) January 29, 2025
बता दें कि ये वीडियो हैदराबाद के एक ट्रेन में बनाया गया हैं और इसमें एक शख़्स का नाम इमरान बताया जा रहा हैं। इमरान और उनका ग्रुप रील बनाने के लिए नौकरी और रिज़ल्ट में सरकार की असफलताओं का बहाना दे कर ट्रेन के सीटों में आग लगाते दिख रहे और लोगों के मना करने पर वो और सीटों पे आग लगाने लगें।
“ट्रेन में आग ही लगाना है तो नौकरी लेकर क्या करोगे”!
इस वीडियो में एक आदमी मना करने के दौरान कहां कि “ जिसको कहना चाहिए उससे अपनी शिक़ायत करते नहीं हो केवल ट्रेन रोकते हो, उसमें पत्थर मारते हो और आग लगाते हों”। आगे बोले कि “ट्रेन में आग ही लगाना है तो नौकरी लेकर क्या करोगे”। जब ये विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने इस विडियो को आपत्तिजनक कार्य बताया ।
एक शख़्स ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर लिखा कि ” नौकरी और रिजल्ट की समस्या भारतीय रेलवे को नुकसान पहुंचाने से ठीक हो जाएगा क्या ?” बता दे कि इस दौरान इमरान और उसके ग्रुप ने कोई बढ़ी दुर्घटना को अंजाम नहीं दिया और ट्रेन के सीट को जालाकर रील के कंटेन्ट को पूरा कर लिया । विडियों वाइरल के बाद ने प्रशासन इमरान और उनके ग्रुप को उपर कारवाई करते हुए सभी उपद्रवियों को हिरासत मे ले लिया हैं ।