Union Budget 2025: बड़ा ऐलान, लिथियम बैटरी की घटेंगी कीमतें

Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में टेक जगत के लिए बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री के ऐलान के बाद अब देश में मोबाइल और टीवी समेत इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स सस्ते होने का रास्ता खुल गया है।

Union Budget 2025: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में टेक जगत के लिए बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री के ऐलान के बाद अब देश में मोबाइल और टीवी समेत इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स सस्ते होने का रास्ता खुल गया है। वित्त मंत्री की घोषणा से भारत में बनने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट सस्ते होंगे। मोबाइल कंपनियों ने सरकार से इंपोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग की थी, उनका कहना था कि इसके कम होने से ग्राहकों को फायदा होगा।

सीतारमण ने अपने भाषण में EC बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 35 एडिशनल कैपिटल गुड्स और मोबाइल फोन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 28 एडिशनल कैपिटल गुड्स का प्रस्ताव रखा है, इनमें लिथियम-आयन बैटरी बनाने वाले घरेलू निर्माताओं को जगह दी जाएगी।

इससे देश में मोबाइल बैटरी बनाने की लागत कम होगी, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा और उन्हें नए स्मार्टफोन खरीदने के लिए कम रकम चुकानी होंगी। इसके अलावा LED-LCD TV के दाम भी कम किए जाएंगे, इन पर कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है। वित्त मंत्री ने अपने भाषण में देश के सभी सरकारी स्कूलों और अस्पतालों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने का लक्ष्य देश के सामने रखा है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button