Viral Video: बेटी की विदाई पर पिता के दिल से छलका दर्द, बोला “मेरी बेटी कोई चीज़ नहीं, जिसको दान में दे दूं”
Viral Video: ऐसा ही कुछ हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने को मिला ,जब एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के मौके पर कुछ भावुक और दिल छू लेने वाली पंक्तियां कहीं जिससे सुनने वाले हर शख्स की आंखों से निकल पड़े आंसू।
Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. बेटी की विदाई किसी भी परिवार के लिए एक भावनात्मक पल होता है, लेकिन जब एक पिता अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरोता है, तो वह पल और भी खास बन जाता है. ऐसा ही कुछ हाल ही में देखा गया, जब एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के मौके पर कुछ भावुक और दिल छू लेने वाली पंक्तियां कही। जिसे सुनाते-सुनाते न सिर्फ पिता का गला भर आया बल्कि उनकी बेटी भी अपने पिता से लिपट कर भावुक हो उठी। क्या है इस वीडियो में आइए देखते हैं…
View this post on Instagram
जिस वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है उसमें एक पिता अपनी बेटी के लिए जो पंक्तियां कह रहे हैं वे किसी आशीर्वाद से कम नहीं। ये शादी एक नई शुरुआत है, लेकिन एक पिता के लिए अपनी बेटी को जीवन के इस नए पड़ाव पर भेजना कभी भी आसान नहीं होता। इस खास मौके पर, इस पिता ने जो शब्द कहे, वह सुनकर न सिर्फ वहां मौजूद सभी लोग बल्कि उन शब्दों को पढ़ने वाले हर व्यक्ति का दिल भी पिघल गया।
ये रही वे पंक्तियां
उन्होंने कहा,
मैं पिता हूं कन्यादान नहीं करूंगा, जाओ, मैं नहीं मानता इसे
क्योंकि मेरी बेटी कोई चीज़ नहीं, जिसको दान में दे दूं,
जहां जा रही हो खूब प्यार बरसाना तुम, सबको अपना बनाना तुम,
मैं दान नहीं कर रहा तुम्हे
मोहब्बत के एक और बंधन में बांध रहा हूं,
उसे बखूबी निभाना तुम, लेकिन याद रखना
बाप गरीब से गरीब हो या जो भी हो एक राजा बाप होता है
उस बाप के लिए बेटी एक राजकुमारी है,
जो सदा उसके दिल में वास करती है
उस अपने दिल के टुकड़े को दान नहीं कर सकता
उसे एक नई जिंदगी के लिए,
नए आभास के लिए नई शुरुआत के लिए
अपने दिल से अपने तन मन से शुभकामना देता हूं.