Premananda Maharaj बोले – हम जो भी श्राद्ध और तर्पण करते हैं, उससे पितरों का पोषण होता है

Premananda Maharaj: हमारे पितृ संतुष्ट नहीं है तो आप घर या मंदिर में भजन और कीर्तन से उन्हें संतुष्ट कर सकते हैं इसके साथ ही श्राद्ध और तर्पण जो हम करते हैं उससे पितरों का पोषण होता है, यह बात देश के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने कही है।

Premananda Maharaj: उज्जवल प्रदेश डेस्क. देश के प्रसिद्ध संत स्वामी प्रेमानंद महाराज। राधा रानी को वे अपना इष्ट मानते हैं। इसके साथ ही महाराज जी अपने सत्संग के माध्यम से हजारों लोगों को सही दिशा दिखाकर उनका मार्गदर्शन करते हैं। बता दें कि महाराज प्रेमानंद जी के दर्शन करने के लिए सैकड़ों किलोमीटर से भक्त देश-विदेश से वृंदावन पहुंच रहे हैं और उनका बहुत सम्मान भी करते हैं। वहीं भक्तजन उनसे प्रश्न करते हैं। प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

प्रेमानंद महाराज से एक भक्त पूछ रहा है कि पितृ दोष और पितृ ऋण से मुक्ति के कौन सा उपाय हैं, जिस पर महाराज जी उत्तर दे रहे हैं, कि जो हम श्राद्ध और तर्पण करते हैं। उससे पितरों का पोषण होता है। इसका मतलब जो जल या पिंड हम उनके निमित्त निकालते हैं, वो वस्तु उनको प्राप्त होती है। जिससे वह प्रसन्न होते हैं।

जीवन में सुख- समृद्धि का वास सदा बना रहता है

साथ ही प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि जब हम भजन करते हैं नाम जप करते हैं, तो भी पितर प्रसन्न होते हैं। साथ ही उनकी उन्नति होती है, जिससे वह कृपा बनाएं रखते हैं। वहीं महाराज जी ने कहा कि जब आप धर्मानुष्ठान कराते हैं, जैसे- भागवत, गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करवा दिया या भजन संध्या करवा दी, इन सबसे भी पितर प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद बनाएं रखते हैं। साथ ही ऐसे लोगों के जीवन में सुख- समृद्धि का वास सदा बना रहता है। साथ ही पितृ दोष और पितृ ऋण से मुक्ति मिलती है।

ज्यादा पूजा- पाठ के बाद भी लोग क्यों दुखी रहते हैं ?

प्रेमानंद महाराज से एक भक्त नू पूछा कि ज्यादा पूजा- पाठ के बाद भी लोग क्यों दुखी रहते ही जिस पर महाराज जी उत्तर दे रहे हैं कि हमेशा जो लोग पूजा- पाठ करते हैं, उनके जीवन में बहुत सारे भौतिक सुख और धन-धान्य आ जाएंगे, जिससे आपका मार्ग रुक जाएगा या फिर इतनी कठिनाइयां आ जाएंगी, जिससे आपका पूजा- पाठ छूट जाएगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button