Singroli News: बैढ़न के बलियरी मे एक मजदूर बंद कमरे मे भट्टी जलाकर सोने से जहरीली गैस से हुई मौत

Singroli News: वही मकान मालिक ने बताया कि कल सुबह लगभग 8 से 9 बजे दरवाजा नहीं खुला तो खटखटाया गया तो आवाज नहीं आया तो मृतक के पत्नी और वार्ड 39 पार्षद प्रतिनिधि अमित यादव क़ो सूचना दिया गया तब जाकर थाना बैढ़न मे  सूचना दी गयी ।

Singroli News: उज्जवल प्रदेश, सिंगरौली. प्रदेश के सिंगरौली में बैढ़न कोतवाली थाना अंतर्गत बलियरी रोड बैढ़न राजीव वार्ड 39 (रामनाथ आटा चक्की के पास) एक मजदूर बंद कमरे मे शव मिलने से क्षेत्र मे  सनसनी का माहौल है चर्चा का विषय है जो बहुत ही दुःखद घटना है।

वही बताते है कि मृतक राकेश पनिका पिता किशनू पनिका उम्र 35 वर्ष निवासी दुभ्भा थाना बभनी सोनभद्र (उ. प्र.) के बताये जा रहे है जो किराये का कमरा 6 -7 दिन से लेकर रहकर मजदूरी का कार्य रहा था जो परसो रात दिनांक 01/02/2025 क़ो खाना बनाने हेतु भट्टी कोयला जलाकर बंद कमरे मे बिस्तर पर सोने के कारण दम घुटने से मौत हो गयी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है और वही घर मे खाना बनाने का कोयला भट्टी भी मिला है और खिड़की लगा था जो बंद था भट्टी का गैस न निकलने के कारण यह घटना घटने की बात की चर्चा है जो जांच का विषय बना हुआ है और ऐसे लोग लापरवाही कदापि न करे और सावधान रहे ।

वही मकान मालिक ने बताया कि कल सुबह लगभग 8 से 9 बजे दरवाजा नहीं खुला तो खटखटाया गया तो आवाज नहीं आया तो मृतक के पत्नी और वार्ड 39 पार्षद प्रतिनिधि अमित यादव क़ो सूचना दिया गया तब जाकर थाना बैढ़न मे  सूचना दी गयी ।

वही आज मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित यादव, कोतवाली थाना से एसआई सजीत सिंह, अंकित सिंह, पीसीआर सुनील सिंह ने घटना स्थल पर पहुँचकर पंचनामा तैयार कर शव क़ो कब्जे मे लेकर नगर निगम सिंगरौली के शव वाहन से जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया पत्नी,परिजन, नात – रिस्तेदार स्थानीय जन भारी संख्या मे उपस्थित रहे।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button