CG News: निगरानी के लिए सकरी तुर्काडीह से पाली के बीच नेशनल हाईवे पर लगे 31 हाईटेक कैमरे, ओवरस्पीड पर नजर
CG News: 53 किलोमीटर के नेशनल हाईवे 130 पर निर्धारित रफ्तार से ज्यादा तेज दौड़ने वाले वाहनों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं, वहीं नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आगे चलकर कार्रवाई भी होगी।
CG News: उज्जवल प्रदेश, बिलासपुर. सकरी तुर्काडीह से पाली के बीच नेशनल हाईवे 130 पर निर्धारित रफ्तार से ज्यादा तेज दौड़ने वाले वाहनों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 53 किलोमीटर के दायरे में 31 अत्याधुनिक कैमरे लगा दिए हैं।
इनकी मदद से न केवल ओवरस्पीडिंग पर नजर रखी जा रही है, बल्कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आगे चलकर कार्रवाई भी होगी। नेशनल हाईवे 130 सकरी से पाली के बीच दुर्घटना के लगातार बढ़ते मामलों व आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए इस पर लगाम लगाने एनएचएआइ ने पहल की है।
“कैमरा लगने से सफर अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हो चुका है”
इसके तहत सकरी से पाली के बीच 53 किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी कमरे लगाए हैं। इन कैमरों से निगरानी के लिए लिम्हा टोल प्लाजा में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इससे ओवरस्पीड वाहन चलाकर पहुंचने वाले वाहन चालकों को एनएचएआइ के अधिकारी टोल प्लाजा में निर्धारित रफ्तार से अधिक तेज वाहन न चालने की समझाइश दे रहे हैं।
अधिकारी बता रहे हैं कि अत्यधिक रफ्तार से वाहन चालने पर अपनी जान तो जोखिम में होती है साथ ही दूसरों की जान को हम जोखिम में डालते हैं। इसके अलावा सड़क की क्षमता रफ्तार के आधार पर बनाई जाती है। अत्यधिक रफ्तार से वाहन चलने पर सड़क भी खराब होने की आशंका बनी रहती है। अधिकारियों की मानें तो पीटीजेड कैमरा लगने के बाद हाईवे पर सफर अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हो चुका है।
1.5 किलोमीटर दूर से ही पकड़ लेंगे स्पीडिंग वाहन
हाईटेक पीटीजेड (पैन, टिल्ट, जूम) कैमरे डेढ़ किलोमीटर दूर से भी गाड़ियों के नंबर प्लेट कैप्चर कर सकते हैं। लिम्हा टोल प्लाजा में बनाए गए कंट्रोल रूम से इन कैमरों की सातों दिन 24 घंटे निगरानी की जा रही है।
शुरुआत में केवल वाहन चालकों को स्पीड लिमिट का पालन करने की समझाइश दी जा रही है। मगर, जल्द ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ई-चालान जारी किया जाएगा।