हीरोपंति में चली जाती जान, कार और लॉरी से टकराए फिर भी बच गए जिंदा, देखें Viral Video
Viral Video: एक तेज रफ्तार बाइक पर तीन लोग बैठे हुए थे। सामने एक कार और एक लारी चल रही होती है। बाइक सवार जैसे ही आगे निकलने के लिए गया तो पहले वह कार से टकराया फिर लॉरी से टकराकर गिर गया।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप बोलने को मजबूर हो जाएंगे कि अगर तकदीर मेहरबान हो, तो समंदर में गिरने के बाद भी किनारा मिल ही जाता है। ऐसा ही कुछ वायरल हुए वीडियो में देख सकते है जहां तीन नौजवानों के साथ जो बाइक पर फर्राटा भर रहे थे, लेकिन अगले ही पल मौत के जबड़े में जाते-जाते बच गए। इस खौफनाक मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को प्रतीक सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया। इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक तेज रफ्तार बाइक पर सवार तीन युवक सड़क पर आगे बढ़ रहे हैं। सामने एक कार और एक लारी चल रही होती है।
यहां देखें Viral Video
Life doesn’t give everyone a second chance; hope they learn from their mistakes
Location – Ranchi- Patna highway
Shared by Dr. Shankar Mahto #driveresponsibly pic.twitter.com/561LfAF60I— Prateek Singh (@Prateek34381357) February 15, 2025
अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ जाता है और दोनों लड़के सीधा लारी के नीचे गिर जाते हैं। कुछ सेकंड के लिए ऐसा लगता है कि अब सब खत्म, लेकिन तकदीर ने ऐसा पलटा मारा कि दोनों लारी के पहियों के बीच में आकर बच गए। बस चंद इंच का फासला और ये हादसा दर्दनाक मौत में बदल सकता था।
लोग दे रहे धांसू कमेंट
ये पूरी घटना पीछे चल रही एक कार में बैठा शख्स अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा था। जैसे ही वीडियो इंटरनेट पर आया, वैसे ही ये धुआंधार वायरल हो गया। लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं, हजारों ने इसे लाइक कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कोई कह रहा है, “ये सच में नया जन्म है!”, तो कोई मजाक में लिख रहा है, “लगता है यमराज छुट्टी पर थे।”। वहीं कुछ लोग बाइकर्स को सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं।