Raper Honey Singh के कॉन्सर्ट का बहाना देकर बेचें गए बिना नाम वाले टिकट, मुंबई साइबर ने दिखाई सख्ती

Raper Honey Singh: गायक हनी सिंह 'मिलिनेयर इंडिया टूर' आयोजित कर रहे हैं, जिसको लेकर टिकट एजेंसीयों ने बिना नाम वाले टिकट बेचने शुरू कर दिए।

Raper Honey Singh: उज्जवल प्रदेश, मुंबई. महराष्ट्र में रैपर हनी सिंह के आयोजन को लेकर मुंबई साइबर सेल ने टिकट एजेंसी को कारण बताओ नोटिस भेजा है। इसमें कॉन्सर्ट के लिए बिना नाम लिखे टिकट बेचने का आरोप है।

साइबर सेल ने क्यों दिखाई सख्ती?

टिकट की कालाबाजारी को लेकर मुंबई साइबर सेल ने टिकट एजेंसीयों को आगाह किया था। हाल ही में गायक हनी सिंह के आगामी कान्सर्ट को लेकर जौमैटे टिकटिंग प्लेटफॉर्म ने फिर से बिना नाम लिखे टिकट बेचे, जिस कारण मुंबई साइबर सेल के प्रमुख यशस्वी जायसवाल ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा और उसका जवाब मांगा है।

इससे पहले भी हो चुका है ऐसा मामला

‘कोल्डप्ले बैंड’ के भारत दौरे के दौरान कॉन्सर्ट के लिए टिकटों की कालाबाजारी होने की घटना सामने आई थी। बिना नाम लिखे टिकट बेचने के कारण लोगों ने थोक में टिकटों को खरीदकर उसे दोबारा ज्यादा पैसों में बेचा था। इस विवाद को लेकर मुंबई साइबर सेल ने सख्ती दिखाई थी। साथ ही टिकटिंग प्लेटफॉर्म बुक माइशो और जौमैटो को बड़े इवेंट्स में टिकट पर खरीददार का नाम प्रिंट करके बेचने की हिदायत दी थी।

यहां से देखें पोस्ट..

साइबर सेल जारी करेगी श्वेत पत्र

टिकट मामले पर महाराष्ट्र साइबर सेल जल्द ही एक श्वेत पत्र जारी करने वाली है, जिसे सभी टिकटिंग प्लेटफॉर्म के ऑपरेटर्स से इनपुट लेकर तैयार किया गया है। यह श्वेत पत्र लीगल फॉर्म में होगा, जिसमें टिकटिंग सिस्टम के बदलावों को लिखा जाएगा।

हनी सिंह का महाराष्ट्र टूर

वहीं हाल ही में गायक हनी सिंह ‘मिलिनेयर इंडिया टूर’ आयोजित कर रहे हैं। जिसके दो कॉन्सर्ट महाराष्ट्र राज्य में आयोजित होने वाले हैं। एक कॉन्सर्ट 22 फरवरी को मुंबई में वहीं दूसरा कान्सर्ट पुणे में 14 मार्च को आयोजित होने वाला है।

Related Articles

Back to top button