Videsh News: AMERICA में एक और हिंदू TEMPLE पर हमला, लिखे मोदी और भारत विरोधी नारे
Videsh NewsAMERICA में फिर एक और हिंदू मंदिर पर हमला किया गया है। कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर पर रविवार को हमले हुए।

Videsh News: उज्जवल प्रदेश, वाशिंगटन. अमेरिका (America) में फिर (Another) एक और हिंदू मंदिर (Hindu Temple) पर हमला (Attacked) किया गया है। कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर पर रविवार को हमले हुए। मंदिर की दीवारों पर इस दौरान मोदी विरोधी (Anti-Modi) और भारत विरोधी (Anti-India ) संदेश (Slogans) लिख (Written) दिए गए।
परिसर को अपवित्र करने की कोशिश की गई। आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में अमेरिका में हुआ यह दूसरी ऐसी घटना है।बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स ने कहा कि चीनो हिल्स में उनका मंदिर हिंदू समुदाय के खिलाफ नफरत की एक और घटना का शिकार हुआ है। इसने यह भी कहा कि समुदाय कभी भी नफरत को जड़ पकड़ने नहीं देगा।
बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मंदिर के अपमान की एक और घटना के बाद इस बार कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ डटकर खड़ा है। चीनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुदाय के साथ मिलकर हम कभी भी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे। हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति और करुणा बनी रहे।” इसके अलावा उन्होंने कहा, “हमारी सामान्य मानवता और विश्वास यह सुनिश्चित करेगा कि शांति और सहानुभूति का शासन हो।”
चीनो हिल्स पुलिस विभाग ने अभी तक इस घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया है। यह घटना इस समय अमेरिका में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने वाली नफरत की घटनाओं की श्रृंखला का हिस्सा बन गई है, जिसे लेकर हिंदू समुदाय में गहरी चिंता और असंतोष व्याप्त है।