Railway Apprentice Recruitment 2025: ITI पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन, देखें पूरी जानकारी
Railway Apprentice Recruitment 2025: रेलवे भर्ती 2025 के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR), बिलासपुर मंडल में अप्रेंटिस के 835 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आईटीआई पास युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जल्द अप्लाई करें।

Railway Apprentice Recruitment 2025: उज्जवल प्रदेश डेस्क. अगर आप रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR), बिलासपुर मंडल में अप्रेंटिस के पदों पर 835 वैकेंसी निकाली गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें और रेलवे में अपना करियर बनाएं।
जल्द करें… आवेदन प्रक्रिया शुरू
रेलवे में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR), बिलासपुर मंडल ने अप्रेंटिस के 835 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती विभिन्न ट्रेडों जैसे फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, प्लंबर, पेंटर, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए निकाली गई है।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को एक वर्ष की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद उन्हें रेलवे में भविष्य के अवसर मिल सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार SECR की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
इस भर्ती में विभिन्न ट्रेडों के लिए कुल 835 पद आरक्षित हैं, जिनमें शामिल हैं
- फिटर: 208 पद
- इलेक्ट्रीशियन: 182 पद
- वेल्डर: 19 पद
- प्लंबर: 25 पद
- कारपेंटर: 38 पद
- मशीनिस्ट: 04 पद
- पेंटर: 45 पद
- वायरमैन: 90 पद
- स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी): 27 पद
- स्टेनोग्राफर (हिंदी): 19 पद
- कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा): 100 पद
- ड्राफ्ट्समैन (सिविल): 11 पद
- आरएसी मैकेनिक: 40 पद
- शीट मेटल वर्कर: 04 पद
- डीजल मैकेनिक: 08 पद
- टर्नर: 04 पद
- प्रयोगशाला सहायक: 04 पद
- डिजिटल फोटोग्राफर: 02 पद
- इलेक्ट्रॉनिक/मैकेनिक: 05 पद
योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (ITI) पास होना चाहिए। न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 25 मार्च 2025 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसमें दसवीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार आयोजित नहीं किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें
- SECR की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
- ‘Apprentice Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन पत्र सबमिट करें और प्रिंटआउट लें।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें। आवेदन की आखिरी तारीख 25 मार्च है।
महत्वपूर्ण लिंक
आधिकारिक वेबसाइट: [secr.indianrailways.gov.in](https://secr.indianrailways.gov.in)