CHAMPIONS TROPHY 2025: INDIA ने 25 साल बाद न्यूजीलैंड से बदला लेकर बना CHAMPION

CHAMPIONS TROPHY 2025, INDIA Became CHAMPION, 25 Years Revenge From New Zealand

CHAMPIONS TROPHY 2025: उज्जवल प्रदेश, दुबई. रोनई दिल्ली। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर लिया है। 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया। फाइनल में भारत को जीत के लिए 252 रनों का टारगेट मिला था, जिसने उसने 49वें ओवर की आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया।

भारतीय टीम की जीत में कप्तान रोहित शर्मा की अहम भूमिका रही। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रोहित शर्मा ने 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी। भारतीय टीम ने तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है। भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में चैम्पियन बनी थी। तब उसने श्रीलंका संग संयुक्त रूप से खिताब साझा किया था। फिर एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम साल 2013 में चैम्पियन बनी। अब रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने इतिहास रचा है।

रोहित की तूफानी पारी, श्रेयस-राहुल ने भी दिखाया दम

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 105 रनों की शतकीय साझेदारी कर दी। इस साझेदारी के दौरान रोहित शर्मा ज्यादा आक्रामक मूड में नजर आए। रोहित ने पांच चौके और तीन छक्के की मदद से सिर्फ 41 गेंदों पर अपनी फिफ्टी कर ली। वहीं गिल ने धीमी बल्लेबाजी की। भारत का पहला विकेट 19वें ओवर में गिरा, जब मिचेल सेंटनर ने गिल को ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट करा दिया। गिल ने 1 छक्के की मदद से 50 बॉल पर 31 रन बनाए। इसके बाद भारत ने विराट कोहली का विकेट सस्ते में गंवा दिया, जो 1 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। फिर भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खो दियाा, जो बड़ा शॉट मारने की कोशिश में रचिनन रवींद्र की बॉल पर स्टम्प आउट हो गए। रोहित ने 83 गेंदों पर 76 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे। रोहित शर्मा के आउट होने के समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 122 रन था। रोहित के आउट होने के बाद अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप करके भारत को संभाला। श्रेयस अय्यर अनलकी रहे कि वो अपनी फिफ्टी नहीं पूरी कर पाए। श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे। श्रेयस को मिचेल सेंटनर ने रचिन रवींद्र के हाथों कैच आउट कराया। फिर भारत ने अक्षर पटेल (29) का भी विकेट खो दिया, जो ब्रेसवेल की बॉल पर विलियम ओरोर्के को कैच थमा बैठे। श्रेयस अय्यर के आउट होने के समय भारत का स्कोर पांच विकेट पर 203 रन था। यहां से केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाकर भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। हार्दिक पंड्या (18) और रवींद्र जडेजा (9*) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया पर पैसों की बारिश

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है। भारत को ट्रॉफी जीतने के बाद करोड़ों रुपए की प्राइज मनी मिली है। भारत का फाइनल में न्यूजीलैंड से सामना हुआ। न्यूजीलैंड को हार के बावजूद मोटी रकम मिली है। वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को भी प्राइज मनी मिली है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 20 करोड़ रुपए मिले हैं। भारत ने रविवार को खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया को 252 रनों का लक्ष्य मिला था। उसने यह 49 ओवरों में हासिल कर लिया। भारत को खिताब जीतने पर करीब 20 करोड़ रुपए मिले हैं। ये 2।24 मिलियन डॉलर होंगे। वहीं न्यूजीलैंड को फाइनल में हारने के बावजूद मोटी रकम मिली है। उसे 1।12 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी मिली है। अगर इसे भारतीय मुद्रा में देखें तो करीब 9।74 करोड़ रुपए होंगे।

सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को भी मिली प्राइज मनी –

आईसीसी ने सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को भी प्राइज मनी दी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को और न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराया था। इन दोनों टीमों को एक समान राशि मिली है। ऑस्ट्रेलिया को 4।87 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका को भी इतनी ही प्राइज मनी मिली है।

अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भी मिला पैसा –

अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें ग्रुप स्टेज तक ही सीमित रहीं। हालांकि इन दोनों को भी प्राइज मनी मिली है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान को करीब 3-3 करोड़ रुपए मिले हैं। टूर्नामेंट में सातवें और आठवें नंबर पर रहने वाली टीमों पाकिस्तान और इंग्लैंड को करीब 1।22 करोड़ रुपए प्रति टीम के हिसाब से मिला है।

भारत का टूर्नामेंट में ऐसा रहा प्रदर्शन –

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। उसने एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया। भारत ने ग्रुप मैचों में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया था। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा था। इसके बाद फाइनल में न्यूजीलैंड हराकर खिताब जीत लिया।

पीएम मोदी ने लिखा एक्स पर पोस्ट

भारतीय टीम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई’। गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘एक ऐसी जीत जिसने इतिहास रच दिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को बधाई। मैदान पर आपकी जोशीली ऊर्जा और अजेय प्रभुत्व ने देश को गौरवान्वित किया और क्रिकेट उत्कृष्टता के लिए एक नया मानक स्थापित किया। आप हमेशा शानदार प्रदर्शन करें’। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘भारतीय क्रिकेट टीम की यह शानदार जीत और शानदार प्रदर्शन है! क्रिकेट कौशल के शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई। आज की यह जीत कई युवाओं और महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी।’

भारतीय टीम की जीत को बताया ऐतिहासिक विजय

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भारतीय टीम की जीत को ऐतिहासिक विजय बताया। उन्‍होंने पोस्‍ट कर कहा, ‘ऐतिहासिक विजय…चैंपियंस का अभिनंदन। चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है।’ बता दें कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 251/7 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में मैदान पर उतरी भारतीय टीम को 252 रनों का लक्ष्य आसान दिख रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने लगातार झटके देकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। हालांकि, रोहित ने 83 गेंदों में 76 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, इसके बाद श्रेयस अय्यर (48) और केएल राहुल (नाबाद 34) की बेहतरीन बल्लेबाजी ने भारत को एक ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी।

अब तक चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीमें

      साल     विनर                                 नतीजा

  • 1998 साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया
  • 2000 न्यूजीलैंड भारत को 4 विकेट से हराया
  • 2002 भारत-श्रीलंका संयुक्त विजेता मैच बेनतीजा रहा
  • 2004 वेस्टइंडीज इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया
  • 2006 ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया
  • 2009 ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया
  • 2013 भारत इंग्लैंड को 5 रनों से हराया
  • 2017 पाकिस्तान भारत को 180 रनों से हराया
  • 2025 भारत न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button