Indore News: महू हिंसा की FIR में साजिश का इशारा, जामा मस्जिद में पत्थर कैसे? जुलूस पर एक-दो नहीं, पांच जगहों पर हुई पत्थरबाजी

Indore News: मध्य प्रदेश के महू शहर में रविवार रात भारत की ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीत के जश्न के दौरान हिंसा भड़क उठी।

Indore News: उज्जवल प्रदेश,इंदौर. मध्य प्रदेश के महू शहर में रविवार रात भारत की ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीत के जश्न के दौरान हिंसा भड़क उठी। जश्न में निकाले गए जुलूस पर पथराव हुआ, जिसके बाद दो गुटों में झड़प हो गई। इस घटना में चार लोग घायल हो गए और तीन कारों समेत कई दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।

पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है और कुछ पर NSA के तहत कार्रवाई की जा सकती है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है और सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। पुलिस में दर्ज एफआईआर साजिश की ओर इशारा कर रही है। इस मामले में अभी तक 40 लोगों पर नामजद एफआईआर है।

शिकायतकर्ता गजराज उर्फ पप्पू कौशल ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने पहले से साजिश रचकर हमला किया और धमकी दी कि “आज तुम बच गए, आगे जुलूस निकाला तो जान से खत्म कर देंगे.” गजराज ने FIR में बताया कि 9 मार्च 2025 की रात करीब 11:30 बजे वह अपने दोस्तों पंकज, मुकेश, प्रीतेश, शरद, आशीष, रजीत, सुमित और अन्य के साथ भारत की जीत का जश्न मना रहे थे. शांति से जुलूस निकालते वक्त अकबर का तकिया, पत्ती बाजार, टाल मोहल्ला और बत्तख मोहल्ला के 17 नामजद आरोपियों सहित अन्य लोगों ने उन पर हमला बोल दिया.

यह है मामला

रविवार देर रात भारत की न्यूजीलैंड पर चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद महू शहर में जश्न का माहौल था। युवा क्रिकेट प्रशंसकों ने विजय जुलूस निकाला। जुलूस कई इलाकों से होते हुए जामा मस्जिद इलाके में पहुंचा। वहां पटाखे चलाने को लेकर दो गुटों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद कहासुनी हाथापाई में बदल गई। देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

पांच अलग-अलग जगहों पर घटी घटना

इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि हिंसा की घटना पाँच अलग-अलग जगहों पर हुई। ताल मोहल्ला, सेवा मार्ग, पट्टी बाजार, माणेक चौक और जामा मस्जिद इलाके में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। तीन कारों और कई दोपहिया वाहनों को तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई। इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं।

13 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 13 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से कुछ पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जा सकती है। कलेक्टर ने कहा कि फिलहाल इलाके में शांति बहाल है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा और हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इलाके में फिलहाल शांति है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा और इसके (हिंसा) के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एफआईआर की संख्या बढ़ेगी

पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और गवाहों के बयान के आधार पर और FIR दर्ज की जाएंगी। घटना के वीडियो फुटेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं। जिनकी जांच की जा रही है। कलेक्टर ने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

मस्जिद के पास से झड़प की हुई थी शुरुआत

कलेक्टर ने बताया कि झड़प एक मस्जिद के पास शुरू हुई, जहां जुलूस में शामिल लोग दूसरे समूह से भिड़ गए। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटाखे जलाने को लेकर विवाद हुआ था। पूरी जानकारी और दोषियों की पहचान जांच के बाद ही हो पाएगी।

जांच है जारी

महू थाना प्रभारी राहुल शर्मा ने बताया कि उपद्रवियों ने तीन कारों और बारह दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की और उन्हें आग के हवाले कर दिया। पुलिस पांच अलग-अलग जगहों पर हुई घटनाओं की जांच कर रही है। आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव करने वालों की पहचान के लिए CCTV फुटेज और मोबाइल वीडियो की जांच की जा रही है।

समूह ने जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया

रविवार देर रात महू में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया। इंदौर से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हालात का जायजा लेने महू पहुंचे। स्थानीय लोगों के अनुसार, भारत की जीत के बाद युवा क्रिकेट प्रशंसकों ने जश्न में जुलूस निकाला था। जुलूस जब जामा मस्जिद इलाके में पहुंचा तो वहां एक बड़े समूह ने जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया। इससे भगदड़ मच गई और लोग अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे। बाद में कुछ लोगों ने छोड़ी गई मोटरसाइकिलों को आग लगा दी, जिससे तनाव और बढ़ गया।

रविवार रात डीआईजी निमिष अग्रवाल ने बताया कि महू में जश्न मनाया जा रहा था और लोग चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न मनाने के लिए रैली निकाल रहे थे। उन्होंने कहा कि इसी दौरान दो गुटों में विवाद हो गया और पथराव शुरू हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हिंसक झड़प से शहर के कई इलाकों में दहशत फैल गई।

पत्थर कैसे जमा हुए

इसके साथ ही यह सवाल है कि आखिर इलाके में पत्थर जमा कैसे हुए। जुलूस में शामिल लोगों का कहना है कि मस्जिद के अंदर से पत्थरबाजी हुई है। यानी मस्जिद में लोग पहले से पत्थर जमाकर रखे थे। वहीं, पुलिस ने इस मामले में कुल तीन एफआईआर दर्ज किए हैं।

हालात हो रहे हैं सामान्य

वहीं, महू में अब हालात सामान्य हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस के पहरे के बीच शहर में दुकानें खुल रही है। पुलिस की टीम सभी लोगों पर नजर रख रही है। साथ ही उपद्रवियों से निपटने की भी पूरी तैयारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button