Ujjwala Yojana: मध्यप्रदेश में होली से पहले 26 लाख बहनों के खाते में आई रसोई गैस की सब्सिडी

Ujjwala Yojana: मप्र की सरकार अपने वादे के अनुसार होली से पहले 26 लाख बहनों के खाते में सिलेंडर रीफिलिंग के तहत 55.95 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी गई है।

Ujjwala Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. मप्र की सरकार अपने वादे के अनुसार होली से पहले 26 लाख बहनों के खाते में सिलेंडर रीफिलिंग के तहत 55.95 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी गई है। बता दें कि होली का त्योहार आने वाला है। इस पर दिल्ली में महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर देने की घोषणा की गई है। वहीं, यूपी में साल में दो बार होली व दिवाली पर फ्री रसोई गैस सिलेंडर (Free Cooking Gas Cylinder) दिया जाता है। वहीं महाराष्ट्र में महिलाओं को साल में तीन फ्री गैस सिलेंडर दिए जाने का ऐलान बजट 2024 में किया गया था।

मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) से जुड़ी व मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Bahana Yojana) से जुड़ी बीपीएल (BPL) परिवार की महिलाओं को रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। वहीं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना या लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) से जुड़ी बीपीएल परिवार की महिला हैं तो आप यह जरूर जानना चाहेंगी कि आपके खाते में रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी का पैसा आया या नहीं।

राशि आई की नहीं बैंक खातों को चेक करें

सरकार द्वारा भेजी गई सब्सिडी आपके खाते में आई या नहीं , तो आप अपने नजदीकी बैंक या यूपीआई के माध्यम से चेक कर सकते हैं। बता दें कि यदि आपका खाता पूरी तरह से सही है तो आपके खाते में सब्सिडी (Subsidy) का पैसा जरूर आएगा। आपकी सुविधा के लिए हम यहां आपको रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी का पैसा चेक करने का तरीका बता रहे हैं, जो इस प्रकार से है।

मोबाइल पर मैसेज भी आता है

बता दें कि जब सरकारी पैसा ट्रांसफर किया जाता है तो बैंक द्वारा मैसेज भी किया जाता है, ताकि उपभोक्ता को इसकी जानकारी मिल सके। यदि आपके पास इससे संबंधित मैजेस आया है तो आपको रसोई गैस सिलेंडर रिफलिंग सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। वहीं आप अपने बैंक (BANK) जाकर जिस खाते में सब्सिडी का पैसा आता है उसका पता कर सकती है। इसके लिए आप अपनी बैंक पासबुक में एंट्री करवाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकती है। यदि आपके खाते में सब्सिडी का पैसा जमा हुआ है तो उसकी एंट्री इसमें जरूर होगी।

ई–केवाईसी (e-KYC) की प्रक्रिया

सब्सिडी की राशि को खाते में पहुंचने में एक से दो दिन का समय लग सकता है। यदि आपके खाते में कोई गड़बड़ है तो इससे भी अधिक समय लग सकता है जैसे– खाते का आधार से लिंक नहीं होना, ई–केवाईसी (e-KYC) की प्रक्रिया पूरी न होना आदि ऐसे कारण है जिससे आपके खाते में सब्सिडी का पैसा नहीं आ पाता। ऐसे में आपको सबसे पहले अपने खाते को दुरुस्त कराना चाहिए।

कस्टमर केयर नंबर 18002333555, इस पर करें शिकायत

सरकारी योजनाओं के तहत जारी की जाने वाली सब्सिडी का पैसा डीबीटी (DBT) के माध्यम से लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर किया जाता है। हालांकि सब्सिडी की राशि को खाते में आने में एक से दो दिन का समय लग सकता है। यदि इसके बाद भी सब्सिडी का पैसा आपके खाते में नहीं आया है तो आप इसकी शिकायत गैस कंपनी के कस्टमर केयर नंबर 18002333555 पर कॉल करके दर्ज करा सकती हैं। यदि किसी तकनीकी कारण से सब्सिडी रुकी है तो अपनी गैस एजेंसी (Gas Agency) जिससे आप सब्सिडी वाला सिलेंडर प्राप्त कर रही है उससे संपर्क करें ।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button