MP Board Result 2025: इस दिन आएगा रिजल्ट, जानें तारीख और समय
MP Board Result 2025: MP Board 10th & 12th कक्षा का रिजल्ट अगले सप्ताह में आएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है।

MP Board Result 2025: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. MP Board से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम में भाग लेने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से छात्रों की कॉपियों की जांच पूरी कर ली गई है और रिजल्ट फाइनलाइज किया जा रहा है।
MP Board 10th 12th Result 2025 अब अगले सप्ताह में घोषित हो जाएंगे। मांशिम का रिजल्ट आप ऑनलाइन माध्यम से एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया जायेगा। रिजल्ट जारी होने साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी। राज्य में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा।
10th 12th का रिजल्ट एक साथ होगा जारी
मध्य प्रदेश 10वीं एवं 12वीं कक्षा का रिजल्ट एक साथ जारी किया जायेगा।
16.60 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
इस सत्र दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 16,60,252 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था। इसमें से 12वीं क्लास में 7,06,475 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वहीं 10वीं कक्षा में 953777 स्टूडेंट्स ने एग्जाम में भाग लिया था। इन सभी स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है जो अगले वीक में खत्म होने की संभावना है।
लगभग पूरी हुई कॉपियों की जांच
एमपी बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है। अब स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जी अगले सप्ताह खत्म होने की उम्मीद है।