चैत्र नवरात्रि में भूलकर भी ना करें ये काम

2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है। नवरात्रि का महापर्व देश भर में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। मां दुर्गा को सुख, समृद्धि और धन की देवी कहा जाता है। 

चैत्र नवरात्रि के 9 दिनों में नाखून नहीं काटने चाहिए। यदि चाहते हैं तो नवरात्रि से पूर्व या उसके बाद आप नाखून काट सकते हैं। कहते हैं नवरात्रि के 9 दिनों में नाखून काटने से माता क्रोधित हो जाती हैं जिससे आपको नुकसान हो सकता है।

चैत्र नवरात्रि में नाखून नहीं काटना चाहिए 

नवरात्रि में चमड़े के बेल्ट, जूते, जैकेट आदि नहीं पहनने चाहिए। क्योंकि चमड़ा जानवरों की खाल से बना होता है और इसे अशुभ माना जाता है।  ऐसे में नवरात्रि के दौरान चमड़े की वस्तुओं के इस्तेमाल से बचना चाहिए।

नवरात्रि के दौरान चमड़े की वस्तुएं न पहनें

नवरात्रि के 9 दिनों में बाल और दाढ़ी नहीं बनवानी चाहिए। शास्त्रों के मुताबिक नवरात्रि के दौरान बाल कटवाने से भविष्य में सफल होने की संभावना कम हो जाती है। नवरात्रि के 9 दिनों में बाल कटवाने से परहेज करना चाहिए।

नवरात्रि में बाल कटवाने से करे परहेज 

भोजन दो प्रकार का होता है तामसिक और सात्विक। लहसुन व प्याज को तामसिक भोजन की श्रेणी में रखा है। यह मन की एकाग्रता को भंग करता हैं और मानसिक थकान भी होती है। इसलिए नवरात्रि में तामसिक भोजन का सेवन नहीं किया जाता है।

लहसुन-प्याज का  सेवन न करें

नवरात्रि के दौरान देवी के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। इन दिनों में मां दुर्गा के भक्त उपवास रखकर देवी की पूजा करते हैं। ऐसे में नवरात्रि के दौरान मांसाहारी भोजन से परहेज करना चाहिए।

नवरात्रि में मांसाहारी भोजन नहीं करें 

नवरात्रि के दौरान किसी भी व्यक्ति के बारे में कोई गलत विचार न लाएं और न ही किसी को अपशब्द बोलें। इस दौरान देवी दुर्गा की भक्ति और उपासना का समय होता है, इसलिए इस दौरान किसी के लिए भी अपशब्द का प्रयोग न करें।

नवरात्रि में किसी का  बुरा न सोचें