इंदौर को मिलीं दो बड़ी सौगातें, Indore Railway Station में पीपीटी मॉडल पर काम

इंदौर
MP की आर्थिक राजधानी को दो बड़ी सौगात मिलीं. इंदौर रेलवे स्टेशन (Indore Railway Station) को पीपीटी मॉडल (PPT model) से विस्व स्तर का बनाया जाएगा. रेलवे से प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है. स्टेशन का विकास आने वाले 50 सालों को देखते हुए किया जाएगा. इसके लिए दो हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. वहीं DAVV को दुनिया भर से कही के भी छात्र पढ़ सकेंगे. इससे विश्वाविद्याल का विदेशों में भी विस्तार होगा.

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में रही कमियां होंगी दूर
इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर रेलवे स्टेशन का जल्द ही कायाकल्प किया जाएगा, जिसको लेकर रेलवे मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है. लालवानी ने बताया कि 2000 करोड़ की लागत से इंदौर रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा जिसमे खासकर पार्किंग , होटल व मॉल बनाए जाएंगे. स्टेशन के नक्शे को रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है.

Related Articles

Back to top button