बीएसएफ की वर्दी की आड़ में हथियार तस्करी का धंधा, गिरफ्तार

पटना
हथियार तस्करों के खिलाफ एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। सामान्य हथियार और गोलियों के साथ दो तस्करों को बुधवार को आरा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्त में आए तस्करों में एक ने बीएसएफ की वर्दी पहन रखी थी। उसके पास से बीएसएफ का जाली आई कार्ड और हथियारों के फर्जी लाइसेंस भी मिले हैं। हथियार तस्करी की सूचना पर एसटीएफ की विशेष टीम ने आरा रेलवे स्टेशन के पास छापेमारी कर विक्की तिवारी (बड़ी समन, वार्ड न. 7, शाहपुर, भोजपुर) और बिरमन तिवारी (गम्हरिया, वार्ड न. 13, नोखा, रोहतास) को गिरफ्तार किया। तस्करों के पास से रेगुलर डबल बैरेल बंदूक, 7.62 एमएम की पिस्टल, 554 गोलियां, 1 मैगजीन, बीएसएफ का जाली आई कार्ड, 2 नकली आर्म्स लाइसेंस कार्ड, 700 रुपये नकद और 2 मोबाइल बरामद किया है।

फर्जी लाइसेंस पर हरियाणा व पंजाब से लाते थे हथियार
एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार किए गए विक्की तिवारी और बिरमन तिवारी अंतरराज्यीय हथियार तस्कर हैं। नगालैंड और जम्मू-कश्मीर का फर्जी लाइसेंस बनाकर ये हथियारों की खरीद करते थे। हरियाणा और पंजाब से हथियार और गोली खरीदने की बात सामने आई है। वहां से हथियारों को बिहार लाकर उसे अपराधियों को बेच दिया जाता था।

गिरफ्तारी के वक्त पहन रखी थी वर्दी
एसटीएफ की टीम ने जब तस्करों को दबोचा उस वक्त विक्की तिवारी बीएसएफ की वर्दी पहने था। उसके पास से जाली आई कार्ड भी बरामद हुआ है। माना जा रहा है कि पुलिस को चकमा देने के लिए ऐसा किया जाता था। एसटीएफ की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है। हथियार उन्हें कहां से मिलता था और अब तक कितने हथियार की सप्लाई कर चुके हैं, इसकी जानकारी ली जा रही है।

Related Articles

Back to top button