Eid Al Fitr 2022

मुस्लिम समुदाय का खास और पवित्र त्योहार ईद इस बार 2 मई2022 के दिन मनाई जाएगी

ईद को ईद उल-फ़ित्र के नाम से जाना जाता है.

इसे मीठी ईद के नाम से भी जानते हैं.

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान के 10 वें शव्वल की पहली तारीख को ईद मनाई जाती है.

इस दिन घरों में मीठे पकवान (सेवइयां) बनाई जाती हैं. मीठी सेवइयां घर आए मेहमानों को खिलाई जाती हैं और रिश्तेदारों आदि में बांटी भी जाती है.

ईद उल-फ़ित्र का त्योहार भाई चारे और आपसी मेल का त्योहार है.

इस दिन एक-दूसरे से गले मिलकर ईद मुबारक करते हैं.