AIIMS Recruitment 2025: 100+ पदों पर वैकेंसी, सैलरी 2.2 लाख तक, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और सैलरी डिटेल्स
AIIMS Recruitment 2025: AIIMS ने 100 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। ऋषिकेश और दिल्ली एम्स में फैकल्टी और नॉन-फैकल्टी पद उपलब्ध हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार aiimsrishikesh.edu.in और aiimsexams.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। सैलरी ₹2.2 लाख तक मिलेगी।

AIIMS Recruitment 2025: उज्जवल प्रदेश डेस्क. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने 2025 के लिए 100+ पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार AIIMS ऋषिकेश और दिल्ली में फैकल्टी और नॉन-फैकल्टी पदों के लिए 16 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। सैलरी 1.38 लाख रुपए से 2.2 रुपए लाख तक होगी। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।
16 अप्रैल तक करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका आया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने ऋषिकेश और दिल्ली कैंपस में 100 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं।
AIIMS ऋषिकेश में भर्ती (97 पद)
AIIMS ऋषिकेश ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत विभिन्न श्रेणियों में कुल 97 पद भरे जाएंगे।
पदों का विवरण
- प्रोफेसर: 29 पद
- एडिशनल प्रोफेसर: 15 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर: 27 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर: 26 पद
आयु सीमा…
- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 50 वर्ष और अधिकतम 58 वर्ष होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता…
- मेडिकल उम्मीदवारों के लिए MD/MS डिग्री अनिवार्य है।
- नॉन-मेडिकल उम्मीदवारों के लिए मास्टर डिग्री और PhD के साथ कार्य अनुभव** आवश्यक है।
वेतनमान (सैलरी)
- न्यूनतम सैलरी 1.38 लाख रुपए प्रति माह
- अधिकतम सैलरी 2.2 लाख रुपए प्रति माह
आवेदन शुल्क…
- सामान्य/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए: 3,000 रुपए
- SC/ST उम्मीदवारों के लिए: 500 रुपए
- PwBD (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं
चयन प्रक्रिया…
- उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन की अंतिम तिथि…
- ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 16 अप्रैल 2025
AIIMS दिल्ली में भर्ती (29 पद)
नई दिल्ली स्थित एम्स ने नॉन-फैकल्टी (ग्रुप ए) के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 29 पद भरे जाएंगे।
पदों का विवरण…
- सीनियर बायोकेमिस्ट
- सीनियर केमिस्ट
- सीनियर टेक्निकल एडिटर
- एजुकेशनल मीडिया जनरलिस्ट
- बायोकेमिस्ट
- चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट
- वेलफेयर ऑफिसर
आयु सीमा
अलग-अलग पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30, 35 और 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
शैक्षणिक योग्यता
पद के अनुसार मास्टर डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएशन, एमफिल, PhD आवश्यक है।
वेतनमान (सैलरी)
पे लेवल: 10 से 11 के अनुसार
आवेदन शुल्क
- सामान्य/OBC उम्मीदवारों के लिए: 3,000 रुपए
- SC/ST/EWS उम्मीदवारों के लिए: 2,400 रुपए
- PwBD (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तारीख…
- नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 11 मार्च 2025
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 11 मार्च 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 10 अप्रैल 2025
- आवेदन फॉर्म में करेक्शन विंडो: 14 अप्रैल से 16 अप्रैल 2025
कैसे करें आवेदन?
- उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं:
- AIIMS ऋषिकेश के लिए- [aiimsrishikesh.edu.in](https://www.aiimsrishikesh.edu.in) पर जाएं।
- AIIMS दिल्ली के लिए- [aiimsexams.ac.in](https://www.aiimsexams.ac.in) पर विजिट करें।
- रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करें।
- आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
- आवेदन की हार्ड कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रखें।