Appala Naidu Offer: तीसरी बेटी पर मिलेंगे 50,000, बेटा हुआ तो देंगे एक गाय और बछड़ा
Appala Naidu Offer: आंध्रप्रदेश के विजयनगरम के सांसद अप्पाला नायडू सांसद ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में अनोखी पहल शुरू की है, जिसके तहत तीसरी बेटी पर 50,000, व बेटा होने पर एक गाय और बछड़ा देंगे। उनकी घोषणा ने देशभर में चर्चा का विषय बनी है।

Appala Naidu Offer: उज्जवल प्रदेश डेस्क. आंध्रप्रदेश के विजयनगरम के सांसद अप्पाला नायडू सांसद की अनोखी पहल तीसरी बेटी पर 50,000, व बेटा होने पर एक गाय और बछड़ा देने की उनकी घोषणा ने देशभर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि यह राशि बेटी के नाम में डिपाजिट की जाएगी, जहां शादी के समय उसे लगभग 10 लाख रुपए मिलेंगे।
ये रकम करीब 10 लाख रुपये तक हो सकती है
सबसे बड़ी बात ये है कि इस पहले के अनुसार जब लड़की शादी लायक उम्र तक पहुंचेगी, तब उसे रकम लगभग 10 लाख रुपये तक मिल सकते हैं। तो वहीं, लड़का हुआ तो सांसद जी परिवार को एक गाय और बछड़ा देंगे। मतलब बेटा हो या बेटी, दोनों के लिए कुछ न कुछ देने का वादा घोषणा में किया गया है, मगर बेटी के लिए 50,000 रुपये वाली स्कीम ने लोगों का दिल जीत लिया।
लोग बेटी के लिये भी उतनी खुशी मनायें
सांसद अप्पाला नायडू एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें अपनी जिंदगी में महिलाओं का काफी योगदान मिला है। उनकी मां, पत्नी, बहनें और बेटी ने हमेशा उनका साथ दिया है। इसलिए वो हमेशा यही चाहते हैं कि लोग बेटी के जन्म पर भी उतनी ही खुशी मनाएं, जितनी बेटे के जन्म पर मनाते हैं।
सीएम चंद्रबाबू से वे प्रेरित हैं
सांसद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की जनसंख्या बढ़ाने की अपील से वो बहुत प्रेरित हुए हैं। इसलिए उन्होंने ये अनोखी पहल अपने निवार्चन क्षेत्र में शुरू किया है।
CM ने कहा था- महिलाएं जीतना हो सके उतने बच्चे पैदा करें
बता दें कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री नायडू ने कहा था कि सभी महिलाओं कर्मचारियों को मैटरनिटी लीव दी जाएगी, चाहे उनके कितने भी बच्चे हों। वहीं नायडू ने महिलाओं से अपील की थी कि वे जितना हो सके उतने ज्यादा बच्चों को जन्म दें ताकि राज्य में युवा जनसंख्या बढ़े।
युवा आबादी घट रही, बूढ़ा हो रहा भारत
बूढ़ा हो रहा भारत, युवा आबादी घट रही केंद्र की यूथ इन इंडिया- रिपोर्ट के मुताबिक 2036 तक देश की 34।55 करोड़ आबादी ही युवा रह जाएगी, जो अभी 47% से ज्यादा है। अभी देश में 25 करोड़ युवा 15 से 25 साल के बीच के हैं। अगले 15 साल में यह और तेजी से गिरेगी।