Astrology Tips: चंदन की जड़ पर लाल सिंदूर लगाकार मुख्य दरवाजे पर टांगे, सुख-समृद्धि आएगी
Astrology Tips: चंदन की लकड़ी सभी लकड़ियों का राजा है। यह एक ऐसी लकड़ी जिसको घर में रखने से कई व्याधियां दूर होती हैं और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।

Astrology Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. चंदन की लकड़ी सभी लकड़ियों का राजा है। यह एक ऐसी लकड़ी जिसको घर में रखने से कई व्याधियां दूर होती हैं और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। चंदन विष व्यापत नहीं लिपटे रहत भुजंग’ कबीर दासजी का यह दोहा कहता है कि चंदन के पेड़ से जहरीले सांप लिपटे रहते हैं, फिर भी कभी चंदन का वृक्ष जहरीला नहीं होता। चंदन का काम शीतलता प्रदान करना है और चंदन से ही ईश्वर का श्रृंगार पूरा होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, माथे पर लगाने वाला चंदन जीवन में खुशियां लाता है और ग्रह दोष दूर करता है।
सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहेगा
ज्योतिष की मानें तो घर में कोई ना कोई परेशानी बनी रहती है तो गुरु पुष्य नक्षत्र के एक दिन पहले चंदन के पेड़ की जड़ पर सिंदूर, पीले चावल, जल चढ़ाकर उस पर धूप-दीप करें इसक बाद उसे आमंत्रित करें। इसके दूसरे दिन यानी गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन चंदन के पौधे की थोड़ी सी लकड़ी लाकर लाल कपड़े में बांधकर घर के मेन गेट पर टांग दें। इस तरह करने से घर में खुशियां और समृद्धि वापस आएगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहेगा।
धन धान्य की कभी कोई कमी नहीं होती
ज्योतिष के अनुसार इस बात का ध्यान रखें कि चंदन की लकड़ी को लाल कपड़े में बांधकर माता लक्ष्मी के सामने अर्पित करें फिर माता लक्ष्मी और चंदन की विधिवत रूप से पूजा अर्चना करें। फिर कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। पूजा पाठ करने के बाद उसे चंदन के घर में धन के स्थान पर रख दें। इस तरह करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और धन धान्य की कभी कोई कमी नहीं होती है।
गंगाजल से शुद्ध कर लें
अगर आपके जीवन में किसी भी तरह की समस्या है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। वास्तु के अनुसार आपका वैवाहिक जीवन में खुशियां वापस लाने के लिए चंदन का यह उपाय बेहद कारगर साबित होगा। इसके लिए किसी शुभ मुहूर्त में चंदन की जड़ को गंगाजल से शुद्ध कर लें। इसके बाद फिटकरी के छोटे से टुकड़े के साथ कमर में बांध लें। ऐसा करने से पति पत्नी के बीच प्रेम हमेशा बना रहेगा और दोनों के जीवन में सुख-शांति हमेशा बनी रहेगी।
धन और वैभव में वृद्धि होती है
बता दें कि गुरु ग्रह 22 अप्रैल को मेष राशि में गोचर करने वाले हैं और गुरु सुख, वैभव, धन, ऐश्वर्य आदि के कारक ग्रह हैं। कुंडली में गुरु की स्थिति को मजबूत होने पर कभी किसी चीज की कमी नहीं होती। इसलिए गुरुवार के दिन माथे पर सफेद या पीले रंग के चंदन का तिलक लगाएं। ऐसा करने से मानसिक शांति मिलती है और कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती है। साथ ही धन और वैभव में वृद्धि होती है।
40 दिन हवन करें
हर रोज चंदन का तिलक लगाने से आज्ञा चक्र भी सक्रिय हो जाता है।र का वास्तु दोष दूर करने के लिए चंदन का चूरा, अश्वगंधा और गोखरू चूर्ण में कपूर मिलाकर 40 दिन तक हवन करते रहें। अगर ऐसा संभव नहीं है तो घर के पश्चिम या दक्षिण दिशा में चंदन का वृक्ष लगा दें। ऐसा करने से ना सिर्फ घर का वास्तु दोष दूर होता है बल्कि आरोग्य की भी प्राप्ति होती है।
नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते, अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।