Astrology Tips: भगवान शिव को चढ़ायें गेंदे का फूल, अधूरे काम होंगे पूरे
Astrology Tips: वैसे तो भगवान भोले नाथ को कई प्रकार के फूल चढ़ायें जाते हैं। वहीं पूजा में अगर मदार का फूल, कनेर के साथ अगर गेंदे के फूल को शामिल कर लिया जाए तो उसके सकारात्मक परिणाम के साथ रुके हुए काम पूरे होने लगते हैं ।
Astrology Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. वैसे तो भगवान भोले नाथ को कई प्रकार के फूल चढ़ायें जाते हैं। वहीं पूजा में अगर मदार का फूल, कनेर के साथ अगर गेंदे के फूल को शामिल कर लिया जाए तो उसके सकारात्मक परिणाम के साथ रुके हुए काम पूरे होने लगते हैं ।
कोर्ट कचहरी का काम खत्म होता है
अगर पूजा में भगवान शिव को अगर गेंदे का फूल चढ़ाते हैं तो घर का वास्तु दोष दूर होता है. इसके साथ ही घर के रुके हुए कार्य पूर्ण होते हैं, कोर्ट मुकदमा नहीं होता है, और घर में धन संपत्ति आने का योग बनता है.
नागर मोथा का फूल भी चढ़ायें महादेव को
शिवजी को जो फूल चढ़ाते हैं, वो बहुत ही विशेष पुष्प होते हैं, जैसे धतूरा का फूल, मदार का फूल, कनेर का फूल, भृंगराज का फूल, नागर मोथा का फूल, चंपा का फूल, गेंदा का फूल, शमी का फूल आदि. भगवान भोलेनाथ को अलग-अलग प्रकार के पुष्प चढ़ाने के अलग-अलग लाभ भी होते हैं.”
शमी का फूल करता है चमत्कार
पूजा के दौरान भगवान शिव को शमी का फूल चढ़ा देने से शनि की छाया नहीं पड़ती । वहीं शनि किसी भी राशि में हो व्यक्ति अगर हर त्रयोदशी को, सोमवार को, अष्टमी को, शमी का फूल भगवान शिव को चढ़ा दे तो शिवजी की ऐसी कृपा होती है कि शनि उस आदमी से दूर ही रहते हैं. इतना ही नहीं शनि ऐसे जातक से प्रसन्न होकर उसे आशीर्वाद भी देते हैं.
गेंदा के फूलों का पौधा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है
- भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा में हल्के पीले रंग के गेंदे के फूल चढ़ाए जाते हैं.
- भगवान शिव को पीला और केसरिया रंग का गेंदा बहुत प्रिय है.
- गेंदा के फूल का इस्तेमाल शुभ-मांगलिक कार्यों में भी किया जाता है.
- गेंदे के फूलों की माला को घर के मुख्य द्वार पर लगाया जाता है.
भगवान शिव को कौन से और कौन से फूल चढ़ाए जा सकते हैं
- कनेर का फूल
- अपराजिता का फूल
- धतूरे का फूल
- गुड़हल का फूल
- मदार का फूल
- पारिजात का फूल
- शमी का फूल
हिंदू धर्म में हर देवी- देवता की पूजा के लिए अलग- अलग नियमों को बताया गया है। फूल अर्पित करने को लेकर वास्तु ज्योतिष में कुछ नियम बताये गए हैं। अगर इन नियमों को अमल किया जाए तो भगवान शुभ आशीर्वाद देते हैं। पूजा में कुछ ऐसे खास फूल होते हैं जो देवताओं को ज्यादा ही पसंद होते हैं। शास्त्र में देवताओं को फूल चढ़ाने करने का भी विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि पूजा के समय देवताओं को गेंदा का फूल चढ़ाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। गेंदा का फूल देवताओं को बेहद ही प्रिय है। आइए जानते हैं किस देवता को कौन से रंग का गेंदा का पुष्प चढ़ना चाहिए।
डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी उज्जवल प्रदेश (ujjwalpradesh.com) की नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।