Astrology Tips: सिंदूर को हमेशा दाहिने हाथ से ही लगाएं सुहागिनें, मिलेंगे सुखद समाचार
Astrology Tips: हिन्दू धर्म में सुहागिन महिलाओं का अलग महत्व है। महिला की शादी हुई या न हीं सिंदूर लगाने से उसकी पहचान हो जाती है। वहीं वास्तु की मानें तो अगर सुहागिन महिला दाहिने हाथ से ही सिंदूर लगाये तो वह काफी लाभप्रद होता है।
Astrology Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. हिन्दू धर्म में सुहागिन महिलाओं का अलग महत्व है। महिला की शादी हुई या न हीं सिंदूर लगाने से उसकी पहचान हो जाती है। वहीं वास्तु की मानें तो अगर सुहागिन महिला दाहिने हाथ से ही सिंदूर लगाये तो वह काफी लाभप्रद होता है। बता दें कि हिंदू धर्म में सोलह संस्कारों में से एक है विवाह संस्कार।
विवाह के बाद स्त्रियों की जिंदगी में काफी परिवर्तन आता है. विवाह के बाद महिलाओं को कुछ रस्मों-रिवाजों को निभाना पड़ता है. हिंदू समाज में शादी के बाद सिंदूर लगाना बहुत शुभ माना जाता है. एक पतिव्रता स्त्री के लिए सिंदूर का विशेष महत्व है. वास्तु शास्त्रों के अनुसार, महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए मांग में सिंदूर भरती हैं।
नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है
वास्तु की मानें तो जीवन को बेहतर बनाने और नकारात्मकता को दूर रखने के तरीके बताए गए हैं. इसमें घर की दिशाओं और वस्तुओं को शुभ और अशुभ घटनाओं से जोड़ा गया है. यदि घर में सारे काम वास्तु के अनुसार किए जाएं तो इंसान खुद-ब-खुद तरक्की की सीढ़ी चढ़ने लगता है. लेकिन वास्तु से जुड़ी एक छोटी सी गलती भी इंसान को बर्बाद करने के लिए काफी है.
आइए आज आपको जाने-अनजाने होने वाली 5 ऐसी गलतियों के बारे में बताते हैं जिनके वास्तु में बहुत बुरे नतीजे बताए गए हैं. कहते है, सिंदूर को हमेशा दाहिने हाथ से ही लगाना चाहिए। बाएं हाथ से सिंदूर लगाने को अशुभ माना जाता है और इससे जीवन में नकारात्मक
घर की सुख-शांति भंग हो सकती है
आज के जीवन में लोग अक्सर बाथरूम में कपड़े धोने के बाद बाल्टी में बचा पानी यूं ही छोड़ देते हैं. वास्तु की मानें तो ऐसा करना बहुत ही अशुभ होता है. बाल्टी में गंदा पानी भरकर रखने से हमारे जीवन पर बुरा असर पड़ता है. घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है और घर की सुख-शांति भंग हो सकती है.
नहाने के बाद उपकरणों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
वास्तु की मानें तो यदि आप नहाने के बाद तेज धार वाले किसी उपकरण का इस्तेमाल करते हैं तो आप आज ही सावधान हो जाइए. वास्तु की मानें तो नहाने के बाद कभी नेल कटर, ब्लेड या रेजर जैसे धारदार उपकरणों का इस्तेमाल न करें । ऐसा करना वह आपके लिये अशुभ हो सकता है.
किसी बड़े नुकसान से बच सकते हैं
बता दें कि घर के बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी ना रखें. वास्तु के अनुसार, बाथरूम में रखी बाल्टी या टब को हमेशा पानी से भरकर हमशा रखना चाहिये। यदि आप इन्हें पानी से भरकर नहीं रख सकते तो इन्हें उल्टा करके भी रखा जा सकता है जिससे आप किसी बड़े नुकसान से बच सकते हैं
नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।