Astrology Tips: हर महीने आती है शिवरात्रि, चुपके से करें यह टोटका, होंगे मालामाल
Astrology Tips: साल के हर महीने में शिवरात्रि आती है, जिसमें भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है। साधक अगर पूजा के बाद इन टोटकों को आजएमाये तो घर में सुख शांति और कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
Astrology Tips: साल के हर महीने में शिवरात्रि आती है, जिसमें भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है। साधक अगर पूजा के बाद इन टोटकों को आजएमाये तो घर में सुख शांति और कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
कर्ज से मिलता है छुटकारा
(Masik Shivratri Upay) हिन्दू धर्म के लोग भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा लगभग रोजाना करते हैं। वहीं इसी पूजा को शिवरात्रि या हर महीने की शिवरात्रि को की जाए और चुपके से कुछ टोटकों को किया जाए तो मां लक्ष्मी की असीम कृपा होती है और जातक मालामाल होना शुरू हो जाता है।
मासिक शिवरात्रि को भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व है. इस पावन रात में शिव और शक्ति की आराधना करने से भक्तों को मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं। जातक अगर रात के समय चुपके से ये उपाय करते हैं तो ऐसी मान्यता है कि इससे आपके जीवन में हर तरह का आर्थिक संकट दूर होता है. आमदनी बढ़ती है, कर्जों से मुक्ति मिलने लगती है और घर में सुख-शांति आती है. अगर आप धन लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो आप आज रात चुपके से किसी को बताए बिना ये उपाय जरूर कर लें।
रात को पूजा के समय ये करें ये टोटके
- भगवान शिव की पूजा के समय चांदी का सिक्का शिवलिंग के पास रखें और उसको सुबह इसे अलमारी की तिजारी पर रखें मे। यह उपाय घर में धन स्थिरता लाता है
- रात के समय पूजा दीपक जलाकर श्रीसूक्त का पाठ करें. इससे धन की माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में समृद्धि आती है ।
- हो सके तो गरीबों को सफेद कपड़े दान करें. शिवरात्रि की रात दान करने से शिव और लक्ष्मी दोनों की बहुत कृपा मिलेगी
- पूजा के समय शिवलिंग पर काले तिल और जल से स्नान करायें ।
- इसके साथ “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे शिव की कृपा से आर्थिक बाधाएं दूर होने लगेंगी।
शिवलिंग पर धतूरा और बेलपत्र अर्पित करें. मान्यता है कि यह उपाय दरिद्रता को दूर करता है ।
मासिक शुभ मुहूर्त
साल 2025 में हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 27 जनवरी को रात 8 बजकर 34 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन 28 जनवरी को शाम 07 बजकर 35 मिनट पर होगा। मासिक शिवरात्रि पर रात्रि पूजन का विधान है। इसलिए 27 जनवरी यानी आज माघ महीने शिवरात्रि मनाई जाएगी।