Astrology Tips: इन दिनों पर नहीं खरीदना चाहिए जूते और चप्पल
Astrology Tips: अगर आप जूते और चप्पल खरीदने की सोच रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि वह दिन अमावश्या, मंगलवार, शनिवार या ग्रहण का दिन न हो।

Astrology Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. अगर आप जूते और चप्पल खरीदने की सोच रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि वह दिन अमावश्या, मंगलवार, शनिवार या ग्रहण का दिन न हो। बता दें कि मनुष्य के जीवन में आ रही कई सारी परेशानियों के पीछे जाने-अनजाने वास्तु में बताए नियम भी आड़े आते हैं तो इस तरह ऐसी वस्तुएं हैं, जिन्हें हम किसी विशेष दिन या समय पर नहीं खरीदते हैं।
वहीं इन्हें लेकर अक्सर हमारे बड़े-बुजुर्ग भी हमें रोकते-टोंकते हैं, लेकिन बहुत से लोग उन बातों को नकारते हुए आगे बढ़ जाते हैं। परिणाम ये होता है कि सब कुछ सही चलने के बाद भी जीवन में समस्याएं आने लगती हैं और हमें उसके पीछे की वजह फिर भी समझ नहीं आती।
किस दिन नहीं खरीदें जूते-चप्पल
वास्तु की मानें तो कई ऐसी चीजें हैं, जिन्हें खरीदने की मनाही होती है। उनमें से से एक है जूते-चप्पल। हर आदमी अपनी सुविधा और ज़रूरत के अनुसार जूते-चप्पल खरीदता है, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार अमावस्या, मंगलवार, शनिवार या ग्रहण वाले दिन जूते-चप्पल खरीदने से बचना चाहिए। ये अपने साथ साथ आपके जीवन में दुर्भाग्य भी लाते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि का संबंध पैरों से माना जाता है, इसलिए कहा जाता है कि शनिवार के दिन जूते-चप्पल नहीं खरीदना चाहिए। शनिवार के दिन जूते-चप्पल खरीदने से व्यक्ति के ऊपर शनि दोष चढ़ता है। इससे शनि देव नाराज होते हैं और घर में दुख, दरिद्रता आती है।
किस दिन खरीदें या पहने नए जूते-चप्पल
वास्तु शास्त्र में नए जूते-चप्पल खरीदने और उन्हें पहनने को लेकर भी सही दिन के बारे में बताया गया है। नए जूते-चप्पल शुक्रवार के दिन खरीदना और रखे हुए नए जूते-चप्पल शुक्रवार के दिन ही पहनना सर्वोत्तम बताया गया है।
फटे जूते चप्पल किस दिन फेंकें
इस्तेमाल में नहीं आने वाले या फिर फटे पुराने जूते-चप्पल को फेंकने के लिए भी वास्तु शास्त्र में उल्लेख मिलता है। मान्यता के अनुसार, पुराने जूते-चप्पल को शनिवार के दिन किसी भी शनि मंदिर के बाहर छोड़ कर आ जाना चाहिए। इस उपाय से शनि की कुदृष्टि से मनुष्य बच जाता है।
यहां ना रखें जूते-चप्पल
वास्तु शास्त्र के अनुसार, भूलकर भी जिस बेड पर सो रहे हैं, उसके नीचे जूते-चप्पल नहीं रखें। ऐसा करने से बेड पर सोने वाले व्यक्ति के स्वास्थ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और पति-पत्नी के संबंधों में भी दरार आती है।
नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।