Auto Expo 2025 : गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने लॉन्च किए 2 नए स्कूटर और E-Auto
Auto Expo 2025 : गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स (Godavari Electric Motors) ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) और एक इलेक्ट्रिक ऑटो (Electric Auto) पेश किया है।
Auto Expo 2025 : उज्जवल प्रदेश डेस्क, नई दिल्ली. गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स (Godavari Electric Motors) ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) और एक इलेक्ट्रिक ऑटो (Electric Auto) पेश किया है।
इब्लू फियो जेड इंटर सिटी राइड के लिए, इब्लू फियो डीएक्स (Iblue Fiio DX) बेहतर परफॉर्मेंस के साथ लंबी दूरी के लिए और इब्लू रोजी ईको (IBlue Rosie Eco) कॉमर्शियल यूज के लिए डिजाइन किया गया है। गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स (Godavari Electric Motors) ने दिल्ली में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) में अपने एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट पेश किए हैं।
कंपनी ने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर इब्लू फियो जेड (IBlue Fio Z) और इब्लू फियो डीएक्स (IBlue Fio DX) को अनवील करने के साथ ही एक इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर इब्लू रोजी ईको को लॉन्च किया। कंपनी का मकसद पर्यावरण के अनुकूल, ऊर्जा बचाने वाले और टिकाऊ वाहन बनाना है।
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स (Godavari Electric Motors) के ये नए वाहन ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं। इब्लू फियो जेड शहर में छोटी दूरी की यात्रा के लिए है। यह एक लो-स्पीड स्कूटर है, जो रोजमर्रा के कामों के लिए अच्छा है। इब्लू फियो डीएक्स ज्यादा पावरफुल है और एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक चलता है।
इब्लू रोजी इको बिजनेस के लिए बनाया गया है और खासकर डिलीवरी और यात्री सेवाओं के लिए यह काफी यूजफुल है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 2,95,999 रुपये है। इब्लू फियो जेड भारतीय परिवारों के लिए बनाया गया एक भरोसेमंद ई-स्कूटर है। इसमें 25 लीटर का बूट स्पेस है।
स्कूटर में डुअल एलईडी लाइटिंग और 48 वोल्ट/30 एएच की रिमूवेबल एलएफपी बैटरी है। यह बैटरी आसानी से निकालकर घर में चार्ज की जा सकती है। एक बार चार्ज करने पर स्कूटर 80 किलोमीटर तक चल सकता है। इब्लू फियो जेड पर 3 साल या 30 हजार किलोमीटर और बैटरी पर 5 साल या 50 हजार किलोमीटर की वॉरंटी मिलती है।