Avatar The Way Of Water 2022 Movie Review : अवतार 2 में स्पेशल इफेक्ट्स से दर्शक रोमांचित

मूवी रिव्यू: अवतार द वे ऑफ वॉटर 2022 Movie Review :ऐक्टर: सैम वर्थिंगटन,जो सल्डाना,सिगरनी वीवर,स्टीफन लैंग,ब्रिटिन डाल्टन,केट विंसलेट | डायरेक्टर : जेम्स कैमरून | श्रेणी: English, एक्शन, एडवेंचर, साई-फाई-फैंटेसी | अवधि:3 Hrs 12 Min

Avatar The Way Of Water 2022 Movie Review in Hindi : डायरेक्टर जेम्स कैमरून की ‘अवतार 2’ इस दौर की उन फिल्मों में से है, जिसने हॉलीवुड की होने के बावजूद भारतीय दर्शकों के साथ अपने पारिवारिक मूल्यों, ह्यूमन इमोशंस और अद्भुत-अकल्पनीय स्पेशल इफेक्ट्स के कारण गहरा नाता स्थापित किया।

2009 में रिलीज हुई ‘अवतार’ की सुपर कामयाबी के बाद ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ को लेकर दर्शकों की अपेक्षाएं आसमान छू रही थीं और हमें ये कहने में कोई गुरेज नहीं कि जेम्स कैमरून दर्शकों को निराश नहीं करते। वे आपको ऐसी तिलिस्मी दुनिया में ले जाते हैं, जो आपकी कल्पना से बहुत ही परे हैं, मगर कमाल की बात ये है कि एक अलग संसार होने के बावजूद कहानी का कोर विशुद्ध रूप से मानवीय है।

‘अवतार 2’ की कहानी दस साल आगे बढ़ चुकी है

‘अवतार’ के दूसरे भाग में कहानी दस साल आगे बढ़ चुकी है। पिछले भाग में दर्शकों ने देखा था कि कैसे पेंडोरा पर इंसानों को मूल्यवान खनिज की खोज थी। मगर अब इंसानों को लग रहा है कि इस धरती पर रहना मुहाल है, तो वे एक नए गृह की तलाश में हैं। यहां पेंडोरा पर नावी समुदाय के जैक सली (सैम वर्थिंगटन) एक फैमिली मैन की तरह अपनी प्यारी पत्नी नेतिरी (जो सलदाना) और चार बच्चों के साथ खुशहाल जीवन बिता रहा है। उनके चार बच्चों में दो बेटे और दो बेटियों में एक दत्तक पुत्री भी है। साथ ही इंसानी बच्चा स्पाइडर (जैक चैंपियन) है। दिन प्रति दिन अपने बच्चों को बढ़ते देखना माता-पिता के रूप में सली और नेतिरी के लिए सुखद अहसास है। मगर फिर उनकी हंसती-खेलती जिंदगी पर किसी की नजर लग जाती है।

सली के बच्चों पर हमला

धरती के लोग जिन्हें पेंडोरा वासी स्काय पीपल के नाम से बुलाते हैं, ने मृत कर्नल माइल्स की समृतियों और डीएनए से बनाए गए कर्नल क्वारीच के अवतार को सली से प्रतिशोध लेने के मिशन पर लगा दिया है। कर्नल क्वारीच के साथ आधुनिक हथियारों से लैस एक टुकड़ी है, जिनका एक ही मकसद है सली से बदला लेना। किसी तरह वह सली के बच्चों पर हमला करके स्पाइडर को बंधक बना ले जाता है। अब सली का परिवार और उसका समुदाय खतरे में है। मगर इस बार सली युद्ध के बदले युद्ध को चुनने के बजाय अपने परिवार को चुनता है और परिवार की रक्षा के लिए अपनी सरदारी छोड़ देता है। वह मेटकायना समुदाय के टोनोवारी के पास शरण लेने आता है। पेंडोरा के जंगलों से निकल कर अब वह टोनोवरी के ऐसे द्वीप पर है, जिनके लिए समंदर ही सब कुछ है। वे लोग एक तरह से खुद को जल जीव ही मानते हैं। सली के परिवार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, समंदर और पानी की नई दुनिया में खुद को ढालना।

सली के कारण टोनोवरी समुदाय भी खतरे में

शुरुआत में सली और टोनावरी के बच्चों में झड़प होती है, मगर टोनावरी की बेटी हमेशा ही सली के बच्चों के प्रति सहयोगी रवैया अपना कर उन्हें नए माहौल में ढलने में मदद करती है। अभी सली और उसका परिवार समंदर के साथ रहने के तौर-तरीके सीख ही रहा था कि कर्नल क्वारीच अपनी टुकड़ी के साथ आ धमकता है। उसके साथ धरती का एक साइंटिस्ट भी है, जो पायकन जैसी विशालकाय व्हेल मछली के मस्तिष्क से ऐसा द्रव्य निकालने के मिशन पर है, जो इंसानों को लंबा जीवन देने में कामयाब रहेगा। अब सली के कारण टोनोवरी समुदाय भी खतरे में हैं। क्या इन विषम परिस्थियों में सली अपने परिवार के साथ-साथ टोनोवरी साम्राज्य की रक्षा का भार उठा पाएगा? या उसे कोई बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी? कहानी के इस अंत को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

जेम्स कैमरून अपनी अवतार की लेगेसी को बहुत ही भव्य तरीके से बढ़ाया

तकरीबन सात साल की कड़ी मेहनत के साथ निर्देशक जेम्स कैमरून अपनी अवतार की लेगेसी को बहुत ही भव्य और चौंकाने वाले अंदाज में आगे बढ़ाते हैं। करीब 2000 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म को देखने के बाद अंदाजा हो ही जाता है कि इसमें वीएफएक्स का उत्कृष्टता का कोई सानी नहीं। फिर कैमरून कहानी के केंद्र पर अपनी पकड़ बनाए रखते हैं और वो है ह्यूमन इमोशन। नावी या टोनोवरी समुदाय के लोग भले जंगलों या समंदर में रहें, भले उनकी पूंछ या हाथ जुड़े हों, मगर भावनात्मक रूप से आप उनके साथ गहरा जुड़ाव महसूस करते हैं, क्योंकि वे भी हमारी-आपकी तरह अपनी जगह, अपने लोगों और परिवार को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।

‘अवतार 2’ में वीएफएक्स का कमाल

वीएफएक्स की बात करें तो इस बार कैमरून हमें जंगलों से समंदर की एक ऐसी दुनिया में ले जाते हैं, जहां सबकुछ इतना खूबसूरत और जादुई है कि कुछ देर बाद आप भी खुद को उसी में गोते लगाते पाते हैं। कैमरून की स्टोरी टेलिंग किसी भव्य महाकाव्य जैसी लगती है, जिसमें हर तरह का रस है, चाहे वो वीर रस हो या करुण या फिर शृंगार। कैमरून ने तकनीकी रूप से भी फिल्म को कई पायदान ऊपर चढ़ाया है। फिल्म में जल के भीतर की दुनिया और वहां के जीव-जंतुओं को 3डी इफेक्ट्स में देखना एक शानदार विजुअल ट्रीट है। इसके बैकग्राउंड स्कोर हो या करुण रस को बढ़ाने वाला संगीता अथवा सिनेमाटोग्राफी, सबकुछ बेहतरीन है।

‘अवतार 2’ की एकमात्र बड़ी खामी – Avatar The Way Of Water 2022 Movie Review

फिल्म का का संपादन निर्देशक ने अपने डेविड ब्रेनर, जॉन रेफोउआ और स्टीफन रिवकिन के साथ मिलकर खुद ही किया है। फिल्म की सिनेमाटोग्राफी का श्रेय जाता हैरसेल कारपेंटर को। फिल्म की खामी है, फिल्म का 3 घंटे 13 मिनट का लंबा होना है। पहला भाग कैमरून ने किरदारों को डेवलप करने में लगाया है, जो खिंचा हुआ और सुस्त लगता है। मगर आखिरी के 30-40 मिनट आपकी आंखें चकाचौंध हो जाती हैं।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button