फुल चार्ज पर 153 किमी चलता है Bajaj Chetak 35 स्कूटर, कीमत 1.20 लाख से शुरू
Bajaj Chetak : कंपनी ने अपडेटेड चेतक को नई 35 सीरीज (Bajaj Chetak 35 Series) को कॉस्मेटिक चेंजेस और मैकेनिकल अपग्रेड के साथ पेश किया है।
Bajaj Chetak : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. टू-व्हीलर मेकर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपडेटेड चेतक को नई 35 सीरीज (Bajaj Chetak 35 Series) को कॉस्मेटिक चेंजेस और मैकेनिकल अपग्रेड के साथ पेश किया है। कंपनी का दावा है कि नए इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 153 किमी की रेंज देता है। खास बात यह है कि बजाज चेतक का ई-स्कूटर मार्केट में शेयर तेजी से बढ़ रहा है और वर्तमान में यह बढ़कर 27 फीसदी पर पहुंच गया है।
अब 35 लीटर का अंडर सीट स्पेस
अपडेटेड बजाज चेतक (Bajaj Chetak) में नया चेसिस फ्रेम इस्तेमाल किया गया है, जिसमें बैटरी पैक को फ्लोरबोर्ड के नीचे प्लेस किया गया है। इससे ई-स्कूटर (E-Scooter) में अब 35 लीटर का अंडर सीट स्पेस मिलेगा। इसमें अब 3.5 केडब्ल्यूएच का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी ने अपडेटेड चेतक को नई 35 सीरीज को कॉस्मेटिक चेंजेस और मैकेनिकल अपग्रेड के साथ पेश किया है। चेतक के मौजूदा मॉडल के साथ मिलने वाले टेक-पैक की कीमत 5,000 रुपए है।
3 साल/50,000 KM की वारंटी
कंपनी नए चेतक के साथ 3 साल/50,000 KM की वारंटी दे रही है। चेतक 35 सीरीज (Bajaj Chetak 35 Series) विडा वी2 (Vida V2), एथर रिज्टा (Aether Rizta), ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) और टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (EV Scooter) को टक्कर देगा। बजाज ने 507 शहरों में डीलरशिप बढ़ाई है और स्कूटर को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर भी खरीदा जा सकता है। इसकी बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है। कंपनी ने कहा है कि 3501 की डिलीवरी इस महीने के अंत से शुरू होगी।
तीन वैरिएंट में उपलब्ध
चेतक 35 सीरीज (Chetak 35 Series) ई-स्कूटर कंपनी के ईवी लाइनअप में टॉप-एंड सीरीज है। इसे तीन वैरिएंट- 3501, 3502 और 3503 में उतारा गया है। चेतक 3501 की कीमत 1,27,243 रुपए (एक्स-शोरूम, बैंगलोर) है, जबकि 3502 की कीमत 1,19,999 रुपए (एक्स-शोरूम, बैंगलोर) है। चेतक 35 सीरीज में परफॉर्मेंस के लिए इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।
3.5 KWH का नया बैटरी पैक
कंपनी ने इसके सटीक पावर की जानकारी फिलहाल नहीं दी है। कंपनी का दावा है कि ई-स्कूटर के 3501 और 3502 मॉडल 73 किमी की टॉप स्पीड हासिल कर सकते हैं। वहीं, 3503 में 63 किमी की टॉप स्पीड मिलेगी। इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए 3.5 केडब्ल्यूएच का नया बैटरी पैक दिया गया है, जो चेतक में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है।
कंपनी का दावा है कि स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 153 किलोमीटर की आईडीसी प्रमाणित और 120-125 किमी की रियल रेंज मिलेगी। 3501 मॉडल में 950 डब्ल्यू का ऑनबोर्ड चार्जर मिलेगा, जिससे बैटरी पैक को सिर्फ 3 घंटे में 0-80% चार्ज किया जा सकता है।
950 W ऑफबोर्ड चार्जर
वहीं, 3502 में 950 डब्ल्यू ऑफबोर्ड चार्जर मिलता है, जो स्कूटर को 3:25 घंटे में 0-80% चार्ज कर सकता है। फीचर्स की बात करें तो बजाज चेतक 3501 में नया टीएफटी टच डिस्प्ले दिया गया है। इसमें मैप नेविगेशन, स्मार्ट-फोन कनेक्टिविटी, की फॉब (रिमोर्ट लॉक/अनलॉक) और एक इको राइडिंग मोड जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। ईवी के दोनों वैरिएंट में ऑटो हिल होल्ड जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।
एक्स्ट्रा राइडिंग स्पोर्ट्स मोड
ज्यादा फीचर्स के लिए आपको टेक-पैक खरीदना होगा, जिसमें एक एक्स्ट्रा राइडिंग स्पोर्ट्स मोड मिलेगा। इसके अलावा फुली स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे, जिसमें जियो-फेंसिंग, सीक्वेंशियल ब्लिंकर, गाइड मी होम लाइट, टोहइंग अलर्ट, ट्रिप और डेटा एनालिटिक्स और स्पीड लिमिट सेटिंग्स के साथ ओवर-स्पीड अलर्ट शामिल हैं।
3502 वैरिएंट में टीएफटी डिस्प्ले
3502 वैरिएंट में टीएफटी डिस्प्ले है, लेकिन यह टच इनेबल नहीं है और इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन है। इस वैरिएंट में की-फॉब नहीं है और इसकी जगह पर मैकेनिकल चाबी और सिर्फ इको राइड मोड मिलता है।
टैक-पैक में 3501 वाले फीचर्स
टैक-पैक में 3501 वाले फीचर्स तो मिलते हैं, लेकिन इसमें सीक्वेंशियल इंडिकेटर और ऑन-बोर्ड डॉक्यूमेंट स्टोरेज सुविधा नहीं है। कंपनी ने बताया कि नया चेतक स्कूटर दिखने में भले ही पुराने मॉडल जैसा दिख रहा हो, लेकिन इसमें तकनीकी रूप से कई बदलाव किए गए हैं। स्कूटर के प्लेटफॉर्म को भी बदला गया है। नए प्लेटफॉर्म में कंट्रोल सिस्टम, मोटर पैनल, बैटरी की पोजिशन और उसके स्ट्रक्चर को भी बदला गया है। इससे स्कूटर में पहले से बेहतर रेंज, स्टोरेज स्पेस और कंफर्ट मिलता है।
घोड़े की नाल के आकार का LED DRL
नई बजाज चेतक 35 सीरीज में ई-स्कूटर के फ्रंट घोड़े की नाल के आकार का एलईडी डीआरएल, क्रोम एलिमेंट के साथ रेट्रो-स्टाइल डिजाइन और एक झुका हुआ टेल सेक्शन दिया गया है। 35 सीरीज में अन्य वैरिएंट की तुलना में 80 एमएम लंबी सीट दी गई है। ई-स्कूटर में अब बड़ा फ्लोरबोर्ड है, जिससे घुटने के लिए पहले से ज्यादा स्पेस मिलता है। इससे व्हीलबेस भी 25 एमएम बढ़कर 1,350 एमएम हो गया है।