बाराबंकी: डीजे पर गाना बजाने को लेकर बाराती और घराती भिड़े, एक दर्जन घायल

बाराबंकी
बाराबंकी जिले में असंद्रा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में द्वारपूजा पर डीजे पर गाना बजाने पर घरातियों व बारातियों के मारपीट में दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पीआरवी के सिपाहियों ने समझा-बुझाकर शादी संपन्न कराई गई। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से किसी ने तहरीर नहीं दी है। असंद्रा क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी नरेश यादव की पुत्री कुसुमा यादव की बारात क्षेत्र के सरसा मजरा मानपुर मकोहिया गांव निवासी राजेश यादव पुत्र रामसुमिरन यादव लेकर पहुंचा था। शुक्रवार देर शाम द्वार पूजा के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर बराती घरातियों से भिड़ गए।

घराती सर्वजीत यादव पुत्र रणविजय यादव को बारातियों ने घेरकर मारना शुरू कर दिया। जिसका विरोध किए जाने पर गांव दोनो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। जिसमें रविंद्र यादव, पुत्तन व उदय नारायण पुत्र बरसाती समेत दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग घायल हो गए। इसकी सूचना पहुंची पीआरवी पुलिस को भी नशे में धुत बारातियों ने घेर लिया और उपद्रव करने लगे।

देर रात थानाध्यक्ष ध्यानेंद्र प्रताप सिंह व चौकी इंचार्ज दिलावलपुर धर्मेंद्र सिंह पहुंचने पर मामला शांत हुआ। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शादी संपन्न कराई गई। शनिवार सुबह बहू की विदाई हुई।इस संबंध में चौकी इंचार्ज दिलावरपुर धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायत नहीं है।

 

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button