200 गाड़ियों की लॉन्चिंग के साथ Bharat Mobility Global Expo 2025 का समापन

Bharat Mobility Global Expo 2025 का आज 22 जनवरी को समापन हो गया। इस साल Auto Expo में रेकॉर्ड संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और 17 से 22 जनवरी तक 1500 से ज्यादा कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट शोकेस किए।

Bharat Mobility Global Expo 2025 : नई दिल्ली. भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) का आज 22 जनवरी को समापन हो गया। इस साल ऑटो एक्सपो (Auto Exop) में रेकॉर्ड संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और 17 से 22 जनवरी तक 1500 से ज्यादा कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट शोकेस किए।

एक्सपो (Expo) में 200 से ज्यादा नए और मौजूदा प्रोडक्ट्स की झलक लोगों को दिखी। प्रदर्शनी की सफलता को देखते हुए सरकार इसे अब हर साल आयोजित करने पर विचार कर रही है। अभी तक यह हर दो साल में होती थी। वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि 200 से ज्यादा गाड़ियां अनवील हुईं, जो अपने आप में एक रेकॉर्ड है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी को कई केंद्रीय मंत्रियों और उद्योग जगत के दिग्गजों की मौजूदगी में इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया था।

इन गाड़ियों ने विजिटर्स का खींचा ध्यान

आपको बता दें कि ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में इस बार इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicle) पर कंपनियों का ज्यादा फोकस रहा। एक्सपो में जहां सोलर पॉवर (Solor Power Car) से चलने वाली ईवा कार (EVA Car) लोगों के आकर्षण का केंद्र रही तो वहीं ईथेनॉल से चलने वाली कार ने भी लोगों को खूब लुभाया। वियतनाम की विनफास्ट और चीन की बीवाईडी जैसी कंपनियों ने भी अपने नई इलेक्ट्रिक कारें अनवील कीं।

इस एक्सपो में वाहन निर्माताओं के अलावा कंपोनेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज, टायर, बैटरी और सॉफ्टवेयर कंपनियों ने भी हिस्सा लिया। इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इलेक्ट्रिक वाहनों ने खूब ध्यान खींचा। मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा पेश की। वहीं, हुंडई मोटर इंडिया ने क्रेटा इलेक्ट्रिक लॉन्च की।

दिल्ली में 3 जगहों पर लगी थी प्रदर्शनी

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 दिल्ली के भारत मंडपम, यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में 17 से 22 जनवरी तक चली। इस प्रदर्शनी में वाहन, कलपुर्जे और नई तकनीकें शोकेस की गईं। करीब 200 नए प्रोडक्ट लॉन्च किए गए, जो कि रेकॉर्ड संख्या है। 1500 से ज्यादा कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया और 8 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button