Bhopal News: जब्त सोना, नकदी को सौरभ की संपत्ति से जोड़ेगा लोकायुक्त
Bhopal News: करोड़पति आरक्षक से रिमांड के दौरान पूछताछ, कार्रवाई तेज
Bhopal News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. विशेष पुलिस स्थापना (एसपीई) लोकायुक्त ने चेतन सिंह गौर की कार से जब्त सोने और नकदी के मूल्य को सौरभ शर्मा की संपत्ति से जुड़ी संपत्ति के हिस्से के रूप में शामिल करने का फैसला किया है। 28 जनवरी को लोकायुक्त पुलिस ने तीन आरोपियों- सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था। इससे पहले 19 दिसंबर को लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के दो ठिकानों पर छापेमारी की थी। बाद में उसी शाम आयकर विभाग ने 52 किलोग्राम सोने की छड़ें और 10 करोड़ रुपये नकद से भरी एक कार जब्त की।
उनकी गिरफ्तारी के बाद लोकायुक्त पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। पूछताछ के बावजूद सौरभ शर्मा ने जब्त किए गए सोने और नकदी के बारे में किसी भी तरह की जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि केवल चेतन सिंह गौर को ही इसके बारे में पता था।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस जब्त किए गए सोने और नकदी के मूल्य को सौरभ शर्मा की संपत्ति के खातों में शामिल करने की योजना बना रही है। जांच में पता चला है कि पुलिस और आयकर तथा प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त की गई बड़ी संपत्तियों के पीछे सौरभ शर्मा कथित तौर पर मास्टरमाइंड है। नतीजतन, पुलिस ने इन संपत्तियों को शर्मा की संपत्ति के रिकॉर्ड में जोड़ने का फैसला किया है।