Apple Users को बड़ा झटका, सरकार ने बताया कौन से डिवाइस हैं खतरे में, तुरंत करें ये काम

Apple Users : CERT-In ने Apple यूज़र्स के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है। iPhone, Mac, iPad समेत अन्य डिवाइस में गंभीर सिक्योरिटी खामियां पाई गई हैं, जिनसे डेटा चोरी और डिवाइस क्रैश का खतरा है। यूज़र्स को तुरंत डिवाइस अपडेट करने की सलाह दी गई है ताकि साइबर अटैक से बचा जा सके।

Apple Users : उज्जवल प्रदेश डेस्क. अगर आप iPhone, iPad, Mac या Apple TV जैसे डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है। भारत सरकार ने Apple डिवाइस में गंभीर खामियों को लेकर चेतावनी जारी की है। जानिए किन डिवाइसेस पर खतरा है और आप कैसे बच सकते हैं इस साइबर अटैक से।

आजकल स्मार्ट डिवाइस हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। खासकर Apple यूज़र्स, जो iPhone, iPad, Mac, या Apple TV जैसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, वे इनपर अपनी पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी स्टोर रखते हैं। लेकिन अब भारत सरकार की ओर से एक गंभीर चेतावनी जारी की गई है जो हर Apple यूज़र को जाननी चाहिए।

कौन सी एजेंसी ने दी है चेतावनी?

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने Apple यूज़र्स के लिए ‘CIVN-2025-0071’ एडवायजरी जारी की है। इसमें बताया गया है कि Apple डिवाइसेस में खतरनाक सिक्योरिटी खामियां पाई गई हैं, जिनका फायदा साइबर अपराधी उठा सकते हैं।

क्या है समस्या?

CERT-In की रिपोर्ट के अनुसार, Apple के ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे iOS, macOS, iPadOS, Safari ब्राउज़र, और अन्य सॉफ़्टवेयर्स में ऐसी तकनीकी कमियां हैं जिनके ज़रिए हैकर्स:

  • आपके डिवाइस को रिमोटली एक्सेस कर सकते हैं
  • आपकी पर्सनल जानकारी चुरा सकते हैं
  • फाइनेंशियल डेटा तक पहुंच सकते हैं
  • आपके सिस्टम को क्रैश कर सकते हैं
  • आपकी प्राइवेसी पर सीधा खतरा पैदा कर सकते हैं

इन डिवाइसेस पर सबसे ज्यादा खतरा…

CERT-In ने बताया है कि जिन यूज़र्स के पास पुराने वर्जन के Apple डिवाइसेस हैं, उन्हें सबसे ज्यादा खतरा है। नीचे देखें किस वर्जन से पुराने डिवाइस खतरे में हैं:

iPhone और iPad

  • iOS 18.4, 17.7.6, 16.7.11, 15.8.4 से पुराने वर्जन

Mac

  • macOS Sequoia 15.4, Sonoma 14.7.5, Ventura 13.7.5 से पुराने वर्जन

Apple TV

  • tvOS 18.4 से पहले के वर्जन

Apple Vision Pro

  • visionOS 2.4 से पुराने वर्जन

Safari ब्राउज़र

  • Safari 18.4 से पहले के वर्जन

Xcode

Xcode 16.3 से पुराने वर्जन

क्या हो सकते हैं नुकसान?

इन खामियों की वजह से आपको कई तरह के साइबर हमलों का सामना करना पड़ सकता है:

  • डेटा चोरी- पर्सनल फोटो, डॉक्यूमेंट्स और बैंक डिटेल्स हैक हो सकते हैं।
  • डिवाइस कंट्रोल- हैकर आपके सिस्टम पर पूरा कंट्रोल पा सकता है।
  • सिस्टम क्रैश- आपका डिवाइस पूरी तरह काम करना बंद कर सकता है।
  • रैंसमवेयर अटैक- डिवाइस लॉक करके फिरौती मांगी जा सकती है।
  • प्राइवेसी का खतरा- कैमरा और माइक का एक्सेस लेकर जासूसी हो सकती है।

बचाव के उपाय

CERT-In ने सभी Apple यूज़र्स को तुरंत अपने डिवाइसेस अपडेट करने की सलाह दी है। Apple ने इन खामियों को दूर करने के लिए सिक्योरिटी पैच जारी कर दिए हैं।

iPhone और iPad अपडेट करने का तरीका

  • Settings > General > Software Update में जाकर अपडेट चेक करें।

Mac अपडेट करने का तरीका

  • System Settings > General > Software Update पर जाएं और लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करें।

Apple TV

  • Settings > System > Software Updates में जाकर अपडेट इंस्टॉल करें।

Safari और Xcode

Mac App Store में जाकर Safari और Xcode को अपडेट करें।

ऑटोमैटिक अपडेट क्यों ज़रूरी है?

Apple यूज़र्स को सलाह दी गई है कि वे अपने डिवाइस में ऑटोमैटिक अपडेट ऑन कर दें। इससे भविष्य में जैसे ही कोई सिक्योरिटी अपडेट आएगा, वह बिना देरी के इंस्टॉल हो जाएगा और आपका डिवाइस सुरक्षित रहेगा।

एक्सपर्ट्स की सलाह

साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह चेतावनी बेहद गंभीर है क्योंकि आजकल ज्यादातर यूज़र्स अपने डिवाइसेस में बैंकिंग ऐप्स, सोशल मीडिया अकाउंट्स और अन्य जरूरी जानकारियां रखते हैं। ऐसे में एक छोटी सी चूक भी भारी पड़ सकती है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button