6.34 लाख रुपये से शुरू है 7-Seater Car Renault Triber, जानें फीचर्स
Renault Triber 7-Seater Car: नई दिल्ली. भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारें मौजूद है। अगर आप भी अपने फैमली के लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको एक बड़ी कार की ही जरूरत होगी।
Renault Triber 7-Seater Car: नई दिल्ली. भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारें मौजूद है। अगर आप भी अपने फैमली के लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको एक बड़ी कार की ही जरूरत होगी। जो लगभग 7 सीटर हो ताकि आपकी फैमली आराम से एक कार में आ सके।
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारें मौजूद है। वैसे तो मार्केट में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा स्पेस और फीचर्स के मामले में सबसे बेहतर 7 सीटर कार है। लेकिन कई लोगों के बजट के बाहर ये कार आती है। जिसके कारण लोग ये कार नहीं खरीद पाते हैं। इसकी कीमत 20 लाख रुपये से शुरू होती है।
हालांकि, भारतीय बाजार में एक ऐसी कार है जो 7 सीटर है और एक बड़ी एमपीवी वाला भी फील देती है। हम बात रेनो ट्राइबर की कर रहे हैं जिसे एमपीवी सेगमेंट में अधिक पसंद किया जाता है। चलिए आपको इस कार के खासियत के बारे में बताते हैं।
Renault Triber में क्या है खास?
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 6.34 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8.74 लाख रुपये तक जाती है। इस कीमत में बिकने वाली ये देश में सबसे सस्ती कार में से एक है। एमपीवी सेगमेंट की एक और पॉपुलर कार मारुति अर्टिगा की बात करें तो इसकी कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये के बीच है।
ALSO READ: Hyundai Exter SUV: 10 जुलाई को पेश की जाएगी Hyundai Exter SUV
ये 7 सीटर कार भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है. इतना ही नहीं इस कार में सेफ्टी के मामले में कई दमदार फीचर्स भी मिलते हैं। Renault Triber एडल्ट प्रोटेक्शन में 4-स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 3-स्टार NCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। आपको बता दें, ये कार 4 स्टार रेटिंग के साथ आती है।
Renault Triber इंजन
इंजन की बात करें तो इस कार में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 72 पीएस की अधिकतम पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। आपको बता दें, कंपनी इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन भी लाने की प्लानिंग कर रही है। जिसके कारण इसकी पावर और पिकअप में और भी सुधार होगा।
Renault Triber फीचर्स
फीचर्स के तौर पर इस कार में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, हाइट एडजस्टमेंट के साथ 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग-माउंटेड म्यूजिक कंट्रोल और फोन कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , 84 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है।
ALSO READ: McLaren ने लॉन्च की लग्ज़री कार, जानें कीमत और फीचर्स
सेफ्टी के लिहाज से इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) दिया गया है। इसके अलावा इसमें चार एयरबैग (फ्रंट और साइड), ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और एक रियर-व्यू कैमरा भी मिलता है।