Ampere Primus: मात्र 3500/- रुपए की ईएमआई पर घर लाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें रेंज और फीचर्स

Ampere Primus Electric Scooters: भारत में आज के समय में बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लांच कर रही है जो कमाल की परफॉरमेंस व रनगे देने में सक्षम है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे है उसका नाम है Ampere Primus।

Ampere Primus Electric Scooters: भारत में आज के समय में बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लांच कर रही है जो कमाल की परफॉरमेंस व रनगे देने में सक्षम है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे है उसका नाम है Ampere Primus। Ampere Primus स्कूटर का डिजाइन सबसे अलग है और इसमें फीचर्स भी कमाल के हैं। इस स्कूटर की डिमांड मार्केट में बहुत है और लोगों द्वारा इसे खूब पसंद किया जा रहा है। आइये जानते हैं इस स्कूटर में खास बातें व कीमत…

जानिए इसकी मोटर, बैटरी, रेंज व चार्जिंग टाइम

Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सिर्फ एक ही वैरिएंट मिलेगा। जिसमें 3400W की पावरफुल BLDC मोटर मिलती है जिसके साथ 3kWh की LFP बैटरी दी जाती है। Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर इस मोटर व बैटरी की मदद से 107 किलोमीटर तक चलता है वहीं इसकी टॉप स्पीड 77 किलोमीटर प्रतिघंटे है। जो इस स्कूटर को स्पेशल बनाती है। इस स्कूटर में एक फास्ट चार्जर भी है जो इसे मात्र 5 घंटे में जीरो से 100% चार्ज कर देता है।

रेंज107km
टॉप स्पीड77 km/h
वजन130 kg
चार्जिंग टाइम5 घंटे
पावर4000W
कीमत (ऑन-रोड) ₹ 1,54,772

इसमें हैं आधुनिक फीचर

इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते है जो इसको एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको LED डिस्प्ले मिलता है जिसकी सहायता से आप स्कूटर के सभी अपडेट देख सकते हैं और अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं। इस स्कूटर में आपको तीन राइडिंग मोड मिलते हैं इको, नार्मल व स्पोर्ट्स जिनकी मदद से आप इस स्कूटर को अपनी जरुरत व मूड के हिसाब से स्कूटर चला सकते है। इस स्कूटर में आपको एलाय व्हील व ट्यूबलेस टायर मिलते हैं जो इसे सेफ्टी व लुक दोनों बढ़िया देने में मदद करते हैं। इसमें आपको सभी LED लाइट व USB चार्जर मिलते हैं। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है अगर आप इस बजट में एक बढ़िया स्कूटर चाहते है तो।

कीमत व EMI प्लान

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ एक वैरिएंट में उपलब्ध है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,54,772 रुपए से शुरू है। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल 7,738 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र 3,676 रुपए की EMI देनी होगी अगले 60 महीनों तक। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए बढ़िया साबित होगा।

PlayStation 5 के लिए सोनी ने डीप अर्थ रंगों के नए संग्रह की घोषणा

Related Articles

Back to top button