Akshay Tritiya पर 11 रुपए में खरीदें सोना, ये है आसान तरीका
Akshay Tritiya 2024: सनातन धर्म में अक्षय तृतीय पर सोना खरीदने का महत्व है. इसलिए यहां कम पैसों में भी सोना कैसे परचेज करें इसके कुछ तरीकों के बारे में बताया जा रहा है.
Akshay Tritiya 2024: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. अक्षय तृतीया आने में सिर्फ कुछ घंटे ही शेष हैं. क्योंकि इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है. सनातन धर्म के मुताबिक इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. लगातार सोने की बढ़ती कीमतों में त्योहार की रोनक ही खराब कर दी है. क्योंकि देश की राजधानी दिल्ली में भी सोने की कीमतें 72,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. ऐसे में यदि आप सस्ते में सोने का सिक्का या ज्वैलरी खऱीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको सिर्फ 11 रुपए देकर भी सोना मिल जाएगा. आईये जानते हैं इसे खरीदने का तरीका और आसान प्रोसेस.
Akshay Tritiya 2024 पर 11 रुपए में मिलेगा सोना
यदि आपके पास सोना खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं तो आप ऑनलाइन मोड़ में सिर्फ 11 रुपए का भी सोना खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको डिजिटल वॉलेट जैसे पेटीएम, फोनपे, गूगल पे आदि के माध्यम से सोना खरीदना होगा. यानि 11 रुपए में आपको डिजिटल सोना मिलेगा. जिसे आप धीरे-धीरे करके बढ़ा सकते हैं. आपको बता दें कि ऑनलाइन आपको सिर्फ डिजिटली सोना मिलेगा. यह सोना 24 कैरेट 999.9 शुद्ध होता है. साथ ही आपकी ट्रांजेक्शन भी बिल्कुल सेफ होती है. यानि आप बिना टेंशन के सोना स्टोर कर सकते हैं. साथ ही जरूरत पड़ने पर बेच भी सकते हैं.
क्या होता है डिजिटल गोल्ड
आपको बता दें कि डिजिटल गोल्ड इंवेस्टमेंट का बिल्कुल लेटेस्ट तरीका है. जिसमें आप 24 कैरेट 999.9 शुद्ध सोना खरीद सकते हैं. यह गोल्ड आपकी जमा पूंजी की तरह ही आपकी तिजोरी में स्टोर कर दिया जाता है. जरूरत पड़ने पर आप इसे बेच भी सकते हैं. साथ ही अपने घर पर इसकी डिलीवरी भी ले सकते हैं. इसमें आपको डिलीवरी चार्ज देना होता है. आप गूगल पे, Phonepe, पेटीएम, HDFC सिक्योरिटिज, मोतीलाल ओसवाल और अन्य से खरीद सकते हैं. या अन्य भी किसी बैंक के से डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. खऱीदने का तरीका बिल्कुल सुरक्षित रहता है.