Challan Rules: अब हेलमेट पहनने पर भी कटेगा 2000 रुपये का चलान, जाने नया नियम

Helmet New Challan Rules: नए ट्रैफिक नियम के अनुसार आपका हेलमेट पहने होने के बावजूद 2000 रुपए का चालान कट सकता है। ऐसा कैसे हो सकता है, आज हम आपको इसकी जानकारी देंगे।

Traffic Challan Rules in Hindi : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. भारतीय सड़कों को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए दिन प्रतिदिन नए नए नियम लगाए जा रहे हैं और इसी क्रम में दो पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के लिए नए नियम जारी कर दिए गए हैं। नए नियम के तहत सड़क पर हेलमेट चेकिंग अनिवार्य तो पहले से था ही लेकिन अब इसमें हेलमेट के ब्रांड और मैन्युफैक्चरिंग स्टैंडर्ड को भी चेक किया जाएगा।

दसअसल मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार मोटरसाइकिल, स्कूटर चलाते हुए अगर आपको हेलमेट की स्ट्रिप नही बंधी है तो नियम 194D MVA के अनुसार आपका 1000 रुपए का चालान और अगर आपने दोषपूर्ण हेलमेट (बिना BIS वाला) पहना है तो 194D MVA के अनुसार आपका 1000 रुपए का चालान कट सकता है। ऐसे में हेलमेट पहने होने के बावजूद नए नियमों का पालन ना करने के कारण आपको 2000 रुपए का चालान भुगतना पड़ सकता है। हमारा मकसद आपको ट्रैफिक नियमों को लेकर जानकारी देते हुए जागरुक करना है। ताकि सड़क हादसों को भी रोका जा सके।

इस नए इस नए नियम को लागू करने के पीछे सड़कों पर यातायात को और सुरक्षित बनाने का मकसद है। लोकल हेलमेट पहनने के वजह से अक्सर लोग जुर्माने से बच जाते हैं लेकिन दुर्घटना के वक्त वह अपनी जान नहीं बचा पाते हैं। ऐसे मामलों में कमी लाने के लिए तेजी से इस नए नियम को हर शहरों और सड़कों पर लागू किया जाएगा और लोगों को जागरूक के साथ-साथ चालान भी किया जाएगा।

कटेगा 20 हजार से ज्यादा का चालान – Traffic challan rates

इसके अलवा नए मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार वाहन में ओवरलोडिंग करने पर आपको 20000 रुपए का भारी भरकम जुर्मना भुगतना पड़ सकता है। इसके अलावा ऐसा करने पर प्रति टन 2000 रुपए का अतिरिक्त जुर्माना भी देना होगा। ऐसा पहले भी हो चुका है जब ऐसा करने पर कई हजार के चालान कटने के मामने सामने आए है।

चालान कटा या नहीं, उसे पता करने का तरीका

https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं। चेक चालान स्टेटस का विकल्प चुनें। आपको चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) का ऑप्शन मिलेगा। वाहन नंबर का ऑप्शन चुनें। मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और ‘Get Detail’ पर क्लिक कर दें। अब चालान का स्टेटस सामने आ जाएगा।

ट्रैफिक चालान ऑनलाइन भरने का तरीका

https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाएं। चालान से जुड़ी जरूरी जानकारी और कैप्चा भरें और गैट डिटेल पर क्लिक करें। नया पेज खुलेगा, जिसपर चालान की जानकारी होगी। जिस चालान का भुगतान करना है, उसे तलाशें। चालान के साथ ही ऑनलाइन भुगतान का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें। भुगतान से जुड़ी जानकारी भरें। भुगतान को कंफर्म करें। अब आपका ऑनलाइन चालान भरा गया।

Toll Tax New Rules : MP के Private वाहनों का नहीं लगेगा टोल

Related Articles

Back to top button