Diesel Car Ban: 1 अक्‍टूबर से बंद हो जाएंगी BS4 कार, इनको मिलेगी अहमियत

Diesel Car Ban | change rules: सरकार ग्रीन एनर्जी से चलने वाले व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए बहुत जल्द एक बड़ा फैसला ले सकती है। जी हां, क्योंकि एक सरकारी पैनल ने डीजल से चलने वाले 4-व्हीलर्स पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा है।

Diesel Car Ban : अगर आप दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR)में वाहन चलाते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है। क्योंकि 1 अक्टूबर से दिल्ली में BS4 मानक वाले डीजल वाहन बंद (diesel vehicle ban)करने के आदेश हैं। इससे लाखों वाहन कबाड़ में तब्दील होने के कगार पर पहुंच जाएंगे। क्योंकि दिल्ली में काफी तादाद में ऐसे वाहन हैं जिनकी हालत बहुत अच्छी है, लेकिन वे बीएस मानक के हैं। जानकारी के मुताबिक ऐसे लोगों के लिए सरकार ने तोड़ निकाल लिया है। यही नहीं सरकार ने पेट्रोल-डीजल वाहनों (petrol-diesel vehicles)में CNG और LPG Kit लगवाने को दी मंजूरी भी दे दी है। ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी न झेलनी पड़े। सरकार का इसके पीछे तर्क राजधानी में बढ़ता प्रदूषण है।

सरकार ग्रीन एनर्जी से चलने वाले व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए बहुत जल्द एक बड़ा फैसला ले सकती है। जी हां, क्योंकि हाल ही में एक सरकारी पैनल ने डीजल से चलने वाले 4-व्हीलर्स पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा है। बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए भारत सरकार पिछले कुछ सालों से ताबड़तोड़ फैसले ले रही है। बता दें कि इस क्रम में सरकार ने बीते 1 अप्रैल 2023 को देश में नए रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) BS6 फेज-2 नॉर्म्स को लागू कर दिया है। वहीं, अब सरकारी पैनल ने 2027 तक डीजल 4-व्हीलर वाहनों को पूरी तरह से बंद करने का प्रस्ताव रखा है।

ऑटो कंपनियों को लग सकता है झटका?

रायटर्स (Reuters) के मुताबिक, तेल मंत्रालय (Oil Ministry) के एक पैनल ने भारत सरकार के सामने 4 साल बाद यानी कि 2027 तक डीजल से चलने वाले 4-व्हीलर व्हीकल्स को पूरी तरह से बंद करने का प्रस्ताव रखा है। माना जा रहा है कि एमिशन को कम करने के लिए सरकारी पैनल द्वारा लाए गए इस प्रपोजल पर भारत सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। अगर सरकार इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा देती है, तो डीजल से चलने वाले 4-व्हीलर्स भारत में पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। वहीं, दूसरी ओर सरकार के इस फैसले से डीजल कार बनाने वाली कंपनियों को बड़ा झटका लगेगा।

Also Read: सरकार के एलान से आधार कार्डधारकों की बल्ले-बल्ले, झूम उठे लोग

ईवी और बायोफ्यूल व्हीकल्स को बढ़ावा

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बायोफ्यूल से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देने और देश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए भारत सरकार ने पूर्व में कई बड़े फैसले लिए हैं। देश में 1 अप्रैल 2023 को न्यू रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) BS6 फेज-2 नियम लागू होने के बाद भारत से कई डीजल कारों की छुट्टी हो गई। इस नियम के लागू होने के बाद जिन कारों को ऑटो कंपनियों ने अपडेट नहीं किया, उन कारों ने भारत से अपना बोरिया-बिस्तर बटोर लिया।

पेट्रोल-डीजल की आत्मनिर्भरता होगी कम

देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के रेटों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। बीएस 4 डीजल वाहनों को सीएनजी और एलपीजी में कंवर्ट होने से पेट्रोल-डीजल की आत्मनिर्भरता कम हो जाएगी। साथ ही दिल्ली में पॅाल्यूशन को लेकर भी राहत मिलेगी।क्योंकि सितंबर के बाद दिल्ली में स्मॅाग का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए सरकार ने 1 अक्टूबर से बीएस4 मानक के डीजल वाहनों का दिल्ली प्रवेश पर प्रतिबंद लगाया है।

Also Read: Car Scrap Policy : पुरानी गाड़ी सड़क पर जप्त होना शुरू, जान ले क्या है नियम

बंद हो सकती हैं ये धांसू डीजल कारें

डीजल कारों पर खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अगर अब सरकार इस नए प्रस्ताव को मंजूरी देती है, तो डीजल इंजन से चलने वाली टाटा सफारी, हैरियर, टाटा अल्ट्रोज, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, महिंद्रा Bolero Neo, महिंद्रा Bolero जैसी कई बेहतरीन कारों का डीजल वैरिएंट बंद हो जाएगा।

Back to top button