Gold Silver Price Today 17 Nov 2023: सोने-चांदी के भाव में आई तेजी
Gold Rate Today | Gold Silver Price Today: सोने चांदी भाव रेट पिछले कई सालों से महंगाई मापने का सर्वोत्तम मानक रहा है। निवेशक सोने को महत्वपूर्ण निवेश के रूप में मानते आ रहे हैं। गुड रिटर्न्स (वनइंडिया मनी) आपको मुहैया कराता है भारत में सोने के दाम। हमारा मकसद है आपको अपडेट रखना।
Gold Price Today | Gold Silver Price Today : उज्जवल प्रदेश, मुंबई. भारतीय सर्राफा बाजार में 17 नवंबर 2023 को सोने के भाव में तेजी आई है. सोने का भाव 60978 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. 16 नवंबर 2023 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 473 रुपये की तेजी आई है. चांदी के भाव में भी तेजी (Gold Rate Today) देखने को मिली है. चांदी का भाव 73210 रुपये प्रति किलो हो गया है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 16 नवंबर से 355 रुपये की तेजी आई है.
सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में आज मजबूती देखने को मिल रहा हैं. एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का भाव (Gold Price Today) मामूली तेजी के साथ 60978 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा हैं. सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी (Silver Price Today) तेजी देखने को मिल रही हैं.
सोने के दाम | Gold Price Today | जानिए चांदी के दाम | Silver Price Today
IBJA पर सोना और चांदी का भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 16 नवंबर की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 60505 रुपये थी. 17 नवंबर की सुबह को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 60978 रुपये हो गई है. इसी तरह 16 नवंबर की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 72855 रुपये थी। 17 नवंबर की सुबह को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 73210 रुपये हो गई.
17 नवंबर को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 60734 रुपये हो गई है. 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 55856 रुपये हो गई है. 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 45734 रुपये हो गई है. 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 35672 रुपये हो गई है.
Also Read: Oppo A77s पर मिल रहा 14 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट
Madhya Pradesh Gold Rate | Gold Price chart
Purity | Weight | Price |
---|---|---|
22Ct Gold | 1Gm | Rs. 5,743.00 |
24Ct Gold | 1Gm | Rs. 6,030.00 |
18Ct Gold | 1Gm | Rs. 4,698.82 |
21Ct Gold | 1Gm | Rs. 5,481.95 |
14Ct Gold | 1Gm | Rs. 3,654.64 |
Madhya Pradesh Silver Price
Weight | Price |
---|---|
1Gm | Rs. 79.50 |
10Gm | Rs. 795.00 |
50Gm | Rs. 3,975.00 |
1Oz | Rs. 2,472.73 |
1Kg | Rs. 79,500.00 |
Gold-Silver Price Today, Gold Price Update, Gold Rate Today, Sone ka bhav, Sone ka rate, MP , 22ct gold price, kolkata, 24ct gold price today, Gold-Silver Price
देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price
देश के चार महानगरों में 24 कैरेट (24K) सोने का भाव
- चेन्नई (Chennai Price) में सोने का भाव 62180 रुपए प्रति दस ग्राम है.
- मुंबई (Mumbai Gold Price) में सोने का भाव 61690 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
- नई दिल्ली (Delhi Gold Price) में सोने का भाव 61840 रुपए प्रति दस ग्राम है.
- कोलकाता (Kolkata Gold Price) में सोने का भाव 61690 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं.
देश के चार महानगरों में 22 कैरेट (22K) सोने का भाव
- चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 57000 रुपए प्रति दस ग्राम है.
- मुंबई में सोने का भाव लगभग 56550 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
- नई दिल्ली में करीब 56700 रुपए प्रति दस ग्राम है.
- कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 56550 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.
Also Read: Adipurush News : हाई कोर्ट ने आदिपुरुष मेकर्स को लिया आड़े हाथ
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
ऐसे जानें सोने की शुद्धता
सोना एक धातु एवं तत्व है. शुद्ध सोना चमकदार पीले रंग का होता है जो कि बहुत ही आकर्षक रंग है. यह धातु बहुत कीमती है और प्राचीन काल से सिक्के बनाने, आभूषण बनाने एवं धन के संग्रह के लिये प्रयोग की जाती रही है. सोना घना, मुलायम, चमकदार, सर्वाधिक संपीड्य (malleable) एवं तन्य (ductile) धातु है. रासायनिक रूप से यह एक तत्व है जिसका प्रतीक (symbol) Au एवं परमाणु क्रमांक ७९ है. यह एक अंतर्ववर्ती धातु है. अधिकांश रसायन इससे कोई क्रिया नहीं करते. सोने के आधुनिक औद्योगिक अनुप्रयोग हैं – दन्त-चिकित्सा में, एलेक्ट्रॉनिकी में.
भारत में विश्व का लगभग दो प्रतिशत स्वर्ण प्राप्त होता है. मैसूर की कोलार की खानों से यह सोना निकाला जाता है. कोलार में स्वर्ण की 5 खानें हैं. इन खानों से स्वर्ण पारद के साथ पारदन (amalgamation) तथा सायनाइड विधि द्वारा निकाला जाता है. उत्तर में सिक्किम प्रदेश में भी स्वर्ण अन्य अयस्कों के साथ मिश्रित अवस्था में मिला करता है. बिहार के मानसून और सिंहभूम जिले में सुवर्णरेखा नदी में भी स्वर्ण के कण प्राप्य हैं.
इसे भी पढ़ें : सोने की कीमतों पर उपभोक्तों की मांग का पड़ता है असर
दक्षिण अमरीका के कोलंबिया प्रदेश, मेक्सिको, संयुक्त राष्ट्र अमरीका के केलीफोर्निया तथा अलासका प्रदेश, आस्ट्रेलिया तथा दक्षिण अफ्रीका स्वर्ण उत्पादन के मुख्य केंद्र हैं। ऐसा अनुमान है कि यदि पंद्रहवीं शताब्दी के अंत से आज तक उत्पादित स्वर्ण को सजाकर रखा जाए तो लगभग 20 मीटर लंबा, चौड़ा तथा ऊँचा धन बनेगा। आश्चर्य तो यह है कि इतनी छोटी मात्रा के पदार्थ द्वारा करोड़ों मनुष्यों के भाग्य का नियंत्रण होता रहा है। (Gold Silver Price Today)
जानिए 22 और 24 Carat में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.
इसे भी पढ़ें : Gold Investment: गोल्ड में निवेश से पैसे कैसे बनाएं, जानें हर सवाल का जवाब
हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना (Gold-Silver Price Today)
सोने की खरीदारी के वक्त ग्राहकों को इसकी क्वॉलिटी का जरूर ध्यान रखना चाहिए। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।
ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।
कैसे जानें सोने की शुद्धता
ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.