Hyundai Creta Electric: अब Electric version में आएगी Hyundai की Creta Electric, जानें खासियत

Hyundai Creta Electric: भारतीय बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक कार की भारी डिमांड है। इसको देखते हुए हर बड़ी वाहन निर्माता कंपनी ईवी को लेकर काफी एक्टिव हो गई है। अब साउथ कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Hyundai एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है।

Hyundai Creta Electric: नई दिल्ली. भारतीय बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक कार की भारी डिमांड है। इसको देखते हुए हर बड़ी वाहन निर्माता कंपनी ईवी को लेकर काफी एक्टिव हो गई है। अब साउथ कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Hyundai एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। अपनी नई CRETA Electric को लेकर कई बार इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

Hyundai Creta

आपको बता दें,भारतीय बाजार में हुंडई पहले से ही अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों की सेल कर रही है जिसमें एक Ioniq 5 और Kona शामिल हैं। अब ये कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। Hyundai Creta के मौजूदा जेनरेशन को कंपनी ने मार्च 2020 में लॉन्च किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी से पहले क्रेटा के ICE (पेट्रोल-डीजल इंजन) मॉडल के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को पेश करेगी। इसे कंपनी 2025 तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

बैटरी पैक

आपको बता दें, अभी तक इस कार के पावर, परफॉर्मेंस या बैटरी पैक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन KONA के तर्ज पर ये 39.2 kWh की क्षमता की बैटरी पैक के साथ आ सकती है। जो सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर तक चल सकती है।

कीमत

अभी तक कंपनी ने इसके कीमत को लेकर भी कोई खुलासा नहीं किया है। अभी क्रेटा इलेक्ट्रिक टेस्टिंग मोड में है और समय के साथ इसमें कई बदलाव भी आ सकते हैं। इसकी कीमत 20 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ALSO READ: McLaren ने लॉन्च की लग्ज़री कार, जानें कीमत और फीचर्स

कार को फरवरी के महीने में चेन्नई की सड़कों पर स्पॉट किया गया था, इसके बाद हरियाणा के करनाल में। ये मॉडल मौजूदा जनरेशन पर बेस्ड है। इसका एक्सटीरियर डिजाइन काफी दमदार है और काफी हद तक मौजूदा ICE इंजन मॉडल के सामान्य लगता है। लेकिन इसके आगे और पीछे के बंपर पर बदलाव देखने को मिल सकता है।

Mahindra XUV300 Facelift: स्पॉट हुई महिंद्रा XUV300 facelift, जानें कितनी है एडवांस

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button