Mahindra XUV 3XO VS Tata Nexon: जानें दोनों SUV की कीमत, फीचर्स और पावरट्रेन की डिटेल्स

Mahindra XUV 3XO VS Tata Nexon: भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में लगातार तेजी आई है। इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन, पंच, मारुति सुजुकी ब्रेजा और महिंद्रा xuv300 जैसी एसयूवी पॉपुलर हैं।

Mahindra XUV 3XO VS Tata Nexon: यदि आप भविष्य में कोई नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। दरअसल, भारतीय ग्राहकों के बीच सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट (Sub-Compact SUV Segment) की डिमांड में लगातार तेजी आई है। इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन (Tata Naxon), पंच (Punch), मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) और महिंद्रा xuv300 (Mahindra XUV 3XO) जैसी एसयूवी पॉपुलर (SUV Popular) हैं।

महिंद्रा ने कुछ दिन पहले ही XUV300 का अपडेटेड वर्जन XUV3X0 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। लेटेस्ट लॉन्च हुई महिंद्रा XUV3X0 का मार्केट में मुकाबला टाटा नेक्सन (Tata Naxon) से होना है। आइए जानते हैं दोनों एसयूवी (SUV) में दिए गए फीचर्स, डाइमेंशन और कीमतों के बारे में…

Mahindra XUV 3XO VS Tata Nexon एसयूवी का डाइमेंशन

  • महिंद्रा XUV3X0 की लंबाई 3,990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,821 मिमी, ऊंचाई 1,647 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2,600 मिलीमीटर है।
  • टाटा नेक्सन की लंबाई 3,995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,805 मिलीमीटर, ऊंचाई 1,620 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2,498 मिलीमीटर है।

Mahindra XUV 3XO VS Tata Nexon का पावरट्रेन

Mahindra XUV 3XO interior

  • महिंद्रा XUV3XO में ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल इंजन, दोनों का ऑप्शन मिलता है। एसयूवी का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 110bhp की अधिकतम पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 128bhp की अधिकतम पावर और 230Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

tata naxon interior

  • टाटा नेक्सन का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 118.2bhp की अधिकतम पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। वहीं, टाटा नेक्सन में 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 113bhp की अधिकतम पावर और 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

ALSO READ

दोनों एसयूवी की कीमत

  • महिंद्रा XUV3X0 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15.49 लाख रुपये तक जाती है।
  • टाटा नेक्सन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.15 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15 लाख रुपये तक जाती है।

Mahindra XUV 3XO VS Nexon: नेक्सॉन में नहीं ये फीचर्स

महिंद्रा की नई एसयूवी में कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो टाटा मोटर्स की नेक्सॉन में आपको देखने को नहीं मिलेंगे। जैसे कि महिंद्रा की इस एसयूवी में ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक विद ऑटो होल्ड, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एलेक्सा सपोर्ट और स्मार्ट स्टीयरिंग मोड्स (कंफर्ट मोड, स्पोर्ट मोड, नॉर्मल मोड) जैसे फीचर्स मिलेंगे। टाटा की ऑफिशियल साइट पर नेक्सॉन के लिए बने पेज पर इनमें से किसी भी फीचर का जिक्र नहीं है।

Tata Nexon सेफ्टी रेटिंग

Global NCAP ने टाटा मोटर्स की इस एसयूवी की मजबूती को टेस्ट करने के लिए जब टेस्टिंग की तो पता चला कि ये कार लोहालाट मजबूती के साथ आती है। यही वजह है कि इस कार को एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

Mahindra XUV 3XO सेफ्टी रेटिंग

महिंद्रा की ये एसयूवी फिलहाल लॉन्च की गई है, ऐसे में सेफ्टी रेटिंग के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। ये कार XUV300 का फेसलिफ्ट मॉडल है, XUV 300 की सेफ्टी रेटिंग की बात करें तो इस गाड़ी को चाइल्ड प्रोटेक्शन में 4 स्टार और एडल्ट प्रोटेक्शन में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी।

LPG Price Today : LPG सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती, जानें कीमत

Related Articles

Back to top button