OLA Electric ने भारत में खोले 4,000 स्टोर्स

OLA Electric: भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने अपने स्टोर्स के नेटवर्क को चार गुना बढ़ाकर 4,000 स्टोर्स तक पहुंचाने की घोषणा करने के साथ ही ओला एस1 प्रो सोना (Ola S1 Pro Gold) को लॉन्च किया है।

OLA Electric: उज्जवल प्रदेश डेस्क. भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने अपने स्टोर्स के नेटवर्क को चार गुना बढ़ाकर 4,000 स्टोर्स तक पहुंचाने की घोषणा करने के साथ ही ओला एस1 प्रो सोना (Ola S1 Pro Gold) को लॉन्च किया है। यह असली 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड एलिमेंट्स के साथ पेश किया गया है।

कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भाविष अग्रवाल (MD Bhavish Aggarwal) ने इस मौके पर दावा किया कि यह दुनिया में ईवी नेटवर्क (EV Network) के सबसे बड़े विस्तारों में से एक माना जा रहा है, इस विस्तार से यकीनन देश में ईवी तक लोगों की पहुंच आसान हो जाएगी और ईवी के क्षेत्र में बहुत तेज विकास होने की संभावनाएं भी काफी हद तक बढ़ जाएंगी। साथ ही ईवी के प्रति भरोसा और उसे अपनाने को मजबूती भी मिलेगी।

छोटे-शहरों और कस्बों तक पहुंच रही है ओला ई-स्कूटर | Ola E-Scooter Reach Cities & Towns

कंपनी ने बड़े पैमाने पर ईवी अपनाने की अपनी प्रतिबद्धता के चलते 3,200 से भी ज्यादा नए स्टोर्स को लॉन्च किया है, जो सर्विस सुविधाओं के साथ जुड़े हुए हैं। ऐसा कर कंपनी ने टियर-1 और टियर-2 शहरों के अलावा छोटे छोटे कस्बों और तहसीलों तक अपनी पहुंच को बड़ी गहराई से बढ़ाया है। इस विस्तार के साथ ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने अपने सेविंग वाला स्कूटर अभियान के तहत किए गए वादे को पूरा कर दिया है।

भविष अग्रवाल बोले – हमने जो वादा किया उसे पूरा किया

मीडिया से चर्चा करते हुए सीएमडी भविष अग्रवाल (CMD Bhavish Agrawal) ने बताया कि हमने जो वादा किया था, उसे आज पूरा कर दिखाया है। भारत के ईवी के सफर में आज का दिन बहुत बड़ा है, क्योंकि हमने अपने नेटवर्क का विस्तार हर शहर, हर कस्बे और हर तालुका तक कर दिया है।

Also Read: MP Breaking : किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, प्रति हेक्टेयर 2000 रुपए प्रोत्साहन राशि देगी सरकार

हमारे नए स्टोर्स, जो सर्विस सेंटर्स के साथ जुड़े हैं, उन्होंने ईवी खरीदने और उसे इस्तेमाल करने के अनुभव को पूरी तरह से बदल दिया है। सेविंग वाला स्कूटर अभियान के साथ हमने नए मानक स्थापित किए हैं। जैसे-जैसे हम उन्नत हो रहे हैं, हम इन्नोवेशन की सीमाओं को नया आयाम देने और देश को एंड आइसऐज की ओर तेजी से ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

ओला एस1 पोर्टफोलियो पर दिया 25,000 रु. तक का शानदार ऑफर्स | Great Offers Ola S1 Portfolio

ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने अपने नेटवर्क के बड़े विस्तार के सुनहरे मौके पर एस1 पोर्टफोलियो (Ola S1 Portfolio) पर 25,000 रुपए तक के फायदे देने वाले आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं, जो कि सिर्फ 25 दिसंबर 2024 के खास दिन के लिए ही उपलब्ध था।

Also Read: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का बड़ा फैसला, 46000 से ज्यादा नए पदों के सृजन की दी मंजूरी

साथ ही ग्राहक अपने नजदीकी नए ओला स्टोर पर जाकर एस1 एक्स पोर्टफोलियो (Ola S1 X Portfolio) पर लगभग 7,000 रुपए तक की फ्लैट छूट का लाभ पा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक 18,000 रुपए तक के अतिरिक्त लाभ भी ले सकते हैं, जिसमें कुछ क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5,000 रुपए और 6,000 रुपए के मूवओएस लाभ शामिल हैं।

सोना कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर पा सकते हैं ओला एस1 प्रो सोना | Ola S1 Pro Gold Contest

लिमिटेड-एडिशन ओला एस1 प्रो सोना (Ola S1 Pro Gold) यह असली 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड एलिमेंट्स के साथ पेश किया गया है। यह ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है और लोग ओला सोना कॉन्टेस्ट (Ola Gold Contest) में हिस्सा लेकर इस प्रीमियम लिमिटेड-एडिशन स्कूटर को घर ले जाने का बेहतरीन मौका पा रहे हैं।

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के इनोवेशन की अपार क्षमता को देखते हुए, ओला सोना ने लक्जरी और फंक्शनैलिटी का बेहतरीन संगम पेश किया है। इसमें सोना मूड नामक इमर्सिव फीचर दिया गया है, जो एक प्रीमियम राइडिंग एक्सपीरिएंस देता है। ओला ऐप में गोल्ड-थीम वाला इंटरफेस और कस्टमाइज्ड मूव ओ एस डैशबोर्ड दिया गाय है, जो यूजर्स को राइड मोड्स और सेटिंग्स को पर्सनलाइज करने की फैसिलिटी देता है।

IRCTC Refund Policy: IRCTC ने बंद कर दी यह सुविधा, अब नहीं मिलेगा वापस पैसा

Related Articles

Back to top button