Ola S1X: मात्र ₹1900 रुपए की EMI पर घर ले आए OLA का E-Scooter
OLA Electric Scooter: देश की सबसे ज्यादा E-Scooter बेचने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक है। ओला कंपनी के पास 3 प्रकार के E-Scooter हैं। हाल ही कंपनी ने एंट्री लेवल व किफायती मॉडल को लांच किया जिसका नाम S1X है।
OLA Electric Scooter: देश की सबसे ज्यादा E-Scooter बेचने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक है। ओला कंपनी के पास 3 प्रकार के E-Scooter हैं। हाल ही कंपनी ने एंट्री लेवल व किफायती मॉडल को लांच किया जिसका नाम S1X है। इस सीरीज में 3 वैरिएंट आते हैं जिनमें सबसे सस्ता है 2kW। यह E-Scooter एक किफायती होने के साथ बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी और हाई-परफॉरमेंस भी है। S1X 2kW की कीमत केवल ₹89999 रुपए है जो की सबसे किफायती है।
Ola S1X की परफॉरमेंस, रेंज व फीचर
ओला के बिल्कुल नए E-Scooter में आपको बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज मिलती है जो इसे एक हाई-परफॉरमेंस किफायती स्कूटर बनाती हैं। इसमें आपको 2700W की पावरफुल BLDC हब मोटर मिलती है जिसके साथ एक 2kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जुड़ा है।
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार पूरा चार्ज होने पर 91 किलोमीटर की बढ़िया रेंज निकालता है और 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक देती है। यह एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के E-Scooter के लिए। आप इस स्कूटर को अपने दिन प्रतिदिन के कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Also Read – Wheat MSP Hike
- National News : गन्ना किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, MSP में बढ़ोतरी का हुआ ऐलान
- Super Over in World Cup History: जानिए इस बार से फाइनल-सेमीफाइनल टाई हुए तो क्या होगा,
- MSP Price Hike: किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार ने की एमएसपी में बढ़ोतरी, अब इन दामों पर की जाएगी फसलों की खरीदी
इस इ-स्कूटर में आपको सभी एडवांस फीचर मिलते हैं जो इसे एक लक्ज़री व प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलेगी एक 35 इंच की डिस्प्ले जिसमे ये स्कूटर की सभी अपडेट देता रहेगा। साथ ही इसमें आपको LED लाइट, LED प्रोजेक्टर व डे टाइम रनिंग लाइट मिलती है जिसके साथ ये प्रीमियम लुक देता है। S1X में आपको मिलते हैं टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, फ़ास्ट चार्जर, USB चार्जर व और भी काफी सारे प्रीमियम फीचर जिनके साथ ये एक बढ़िया इ-स्कूटर बनता है।
Ola S1XOla S1X की कीमत, बुकिंग व EMI प्लान
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹89999 रुपए की एक्स-शोरूम से । अगर बात करे इसकी ऑन-रोड कीमत की तो ये आपको मिलेगा ₹97,302 रुपए की कीमत पर। आप इस स्कूटर को 30000 रुपए की डाउन पेमेंट दे कर घर ला सकते हैं जिसके बाद आपको 1900 रुपए की EMI देनी होगी अगले 4 साल तक। आप इस स्कूटर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर नज़दीकी शोरूम से बुक कर सकते हैं मात्र ₹999 रुपए भर कर। ये एक बढ़िया डील है आपके रोजाना के इस्तेमाल वाले स्कूटर के लिए।
MP Election 2023: VD शर्मा बोले – PM मोदी करते है प्रदेश की जनता से प्रेम, इसलिए लिखी स्नेहिल पाती